Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jhansi News: तीस हजार की रिश्वत लेते दबोचे गए मंडी परिषद के उपनिदेशक, एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 03:14 PM (IST)

    झाँसी में एंटी करप्शन टीम ने मंडी परिषद के उपनिदेशक शिव कुमार राघव को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। सेवानिवृत्त बृज मोहन मिश्रा से वेतन संशोधन के लिए 65 हजार की रिश्वत मांगी गई थी। शिकायत मिलने पर टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। प्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।

    Hero Image
    मंडी परिषद से उपनिदेशक तीस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, झांसी। सोमवार को एंटी करप्शन टीम ने मंडी परिषद से उपनिदेशक को तीस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। टीम आरोपी को पकड़ कर सीपरी बाजार थाने लाया गया, जहां उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडी परिषद से सेवानिवृत वृज मोहन मिश्रा से सेवा निवृत वेतन संशोधन का काम होना था। लेकिन उसका कुछ कागजी कार्यवाही के चलते पैसा रुका हुआ है।

    कागजी कार्यवाही पूरी करने के लिए मंडी परिषद में तैनात उपनिदेशक शिव कुमार राघव उससे 65 हजार रिश्वत मांगी थी।

    इसकी शिकायत पीड़ित ने टीम से की थी। आज जाल बेचकर उपनिदेशक को टीम ने रिश्वत लेते पकड़ा।

    पुलिस प्रशासन रिश्वत लेने वाले अधिकारियों के खिलाफ करने के प्रतिबद्ध है। प्रदेश के कई जिलों में एंटी करप्शन टीम छापेमारी करके रिश्वत लेने वाले अधिकारियों के लिए सख्त कार्रवाई कर रही है। 

    यह भी पढ़ें- गोल्ड लोन के नाम पर फर्जीवाड़ा कर गायब कर दिया सोना, मुकदमे के बाद जांच में जुटी पुलिस

    यह भी पढ़ें- स्मार्ट मीटर लगने से नए उपभोक्ताओं पर बढ़ेगा बोझ, 872 की जगह देने होंगे इतने रुपये