गोल्ड लोन के नाम पर फर्जीवाड़ा कर गायब कर दिया सोना, मुकदमे के बाद जांच में जुटी पुलिस
लालगंज स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में गोल्ड लोन के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। श्रुति मिश्रा नामक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके गोल्ड लोन के बदले रखा सोना बैंक से गायब है। पुलिस ने तत्कालीन बैंक मैनेजर और एक अन्य कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, लालगंज (मीरजापुर)। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा लालगंज में गोल्ड लोन के नाम पर फर्जीवाड़ा कर सोना गायब करने के मामले में पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपित तत्कालीन बैंक मैनेजर व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मीरजापुर के लोहदी महावीर मार्ग निवासी श्रुति मिश्रा ने आरोप लगाया है कि उनके पति ने वर्ष 2022 में आठ लाख रुपये का गोल्ड लोन लिया था। वर्ष 2023 में लोन उनके नाम पर ट्रांसफर कर दिया गया।
कहा गया कि इसका हर साल नवीनीकरण होता रहेगा। तहरीर में पीड़िता का कहना है कि जब वह 8 मई 2025 को लोन बंद कर सोना निकालने बैंक गई तो जानकारी मिली कि सोना तो पहले ही 12 जून 2024 को निकाल लिया गया है।
उस समय शाखा में मैनेजर धनंजय पांडेय और कैशियर अभिषेक सिंह तैनात थे। थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर तत्कालीन बैंक मैनेजर और बैंक में कर्मी श्यामबाबू यादव निवासी ग्राम नदनी तुलसी, लालगंज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।
इस मामले में कथित आरोपित बैंक मैनेजर से पूछताछ की गई है ,लेकिन मामला संदिग्ध है। पुलिस द्वारा मामले की जांच गहराई से की जा रही है।
यह भी पढ़ें- ज्यादा ब्याज का लालच देकर 150 लोगों से करोड़ों की ठगी, नौ के खिलाफ केस दर्ज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।