Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्ट मीटर लगने से नए उपभोक्ताओं पर बढ़ेगा बोझ, 872 की जगह देने होंगे इतने रुपये

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 02:33 PM (IST)

    आजमगढ़ के फूलपुर में विद्युत उपभोक्ताओं के लिए नए नियम लागू हुए हैं। सुदनीपुर सबस्टेशन क्षेत्र में अब नए मीटर के लिए 6016 रुपये देने होंगे जबकि पहले यह राशि 872 रुपये थी। पुराने मीटरों को बदलकर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे जिससे उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा। यह बदलाव 13 सितंबर से शुरू हो गया है जिसके तहत पूरे क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।

    Hero Image
    उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगने से नए उपभोक्ताओं को देना होगा ज्यादा पैसा।

    जागरण संवाददाता फूलपुर (आजमगढ़)। फूलपुर तहसील क्षेत्र के विद्युत सबस्टेशन सुदनीपुर क्षेत्र के नए उपभोक्ताओं को अब विद्युत मीटर लगने पर 872 रुपये को जगह 6016 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं पुराने उपभोक्ताओं के घरों में भी पुराने मीटर को हटाकर स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा। स्मार्ट मीटर लगने पर उपभोक्ताओं की जेब ढीली होना तय है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शासन के निर्देश के क्रम में पुराने मीटर निकाल कर आधुनिक स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। तहसील मुख्यालय के नाम से फूलपुर विद्युत उपखण्ड क्षेत्र अंतर्गत 41500 विद्युत उपभोक्ता है व चार विद्युत सब स्टेशन है जिसमे सुदनीपुर फूलपुर ग्रामीण गद्दोपुर व बरईपुर विद्युत स्टेशन हैं इन चार बिद्युत उपकेंद्र अंतर्गत 41500 विद्युत उवभोक्ता हैं।

    शनिवार 13 सितंबर से उपखण्ड अधिकारी भूपसिंह के नेतृत्व में स्मार्ड मीटर का लगना प्रारम्भ हो गया ।उपभोक्ताबो के पूर्व में लगे मीटर पर कोई अतिरिक्त शुल्क अदा नही करना होगा। पूर्व में नए विद्युत कनेक्शन धारक को सिंगल फेज मीटर के लिए 872 रुपया खर्च करना पड़ता था।

    नए आदेश के क्रम में नए कनेक्शन धारक को स्मार्ट मीटर का शुल्क 6016 रुपया खर्च करना पड़ेगा। ऐसे में तहसील मुख्यालय स्थित ग्रामीणों को सात से आठ हजार रुपया विद्युत कनेक्शन के लिए खर्च करने पड़ेंगे। अब शहरों की तर्ज पर ग्रामीणों को विद्युत बिल का भुगतान करना पड़ेगा।

    सरकार व्यापरियों और गरीब किसानों में कोई अंतर नहीं रख रही है। चाहे किसान हों या फिर व्यापारी सबको स्मार्ट मीटर से विद्युत बिल के भुगतान के साथ ही विद्युत कनेक्शन लेने पर अधिक धन खर्च करना होगा।

    एसडीएओ फूलपुर भूप सिंह ने बताया कि अभी उपकेंद्र से करीब गाव व कस्बा में स्मार्ट मीटर लग रहे हैं। पूरे क्षेत्र में चाहे कस्बा हो या फिर ग्रामीण क्षेत्र हर जगह स्मार्ट मीटर लगेंगे।इससे बिद्युत बिल में आने वाली शिकायत से उपभोक्तावो को निजात मिलेगी।

    यह भी पढ़ें- डिजिटल क्रॉप सर्वे नहीं करेंगे लेखपाल, ग्रामीण युवाओं को मिलेगा मौका; इच्छुक लोग यहां करें संपर्क