Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जौनपुर में दर्दनाक हादसा: ट्रक के ओवरटेक के चलते पहिये के नीचे आए बाइक सवार, भाई-बहन समेत तीन की मौत

    Updated: Thu, 02 Jan 2025 06:48 PM (IST)

    जौनपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जिसमें एक भाई-बहन की जोड़ी भी शामिल है। यह हादसा शाहगंज बाईपास पर हुआ जब एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक और चालक को हिरासत में ले लिया है। इस दुखद घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।

    Hero Image
    जौनपुर में दो सगे भाई-बहनों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, जौनपुर। जौनपुर में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया। शाहगंज बाईपास पर लाइन बाजार थाना के आदमपुर अकबर रेलवे क्रॉसिंग के पास हादसे में भाई-बहन समेत तीन लोगों की मौत हो गई। ट्रक की चपेट में आने से तीनों की जिंदगी चली गई। तीनों बाइक पर सवार थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रक ने टक्कर मारी और मौके पर ही तीनों ने दम तोड़ दिया। मृतकों में युवक, उसकी सगी बहन और मौसेरी बहन थे। फिलहाल, पुलिस ने ट्रक व चालक को पकड़ लिया है। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी है। 

    तीनों भाई-बहन दवा लेने के लिए बाजार जा रहे थे

    केराकत कोतवाली के पसेवां निवासी 32 वर्षीय अरुण गौतम, अपनी 18 वर्षीय बहन आरती गौतम व लाइन बाजार थाना के मीरपुर निवासी अपने मौसा राजेंद्र गौतम की 25 वर्षीय पुत्री बबीता को लेकर बाइक से सरायख्वाजा के मल्हनी बाजार दवा लेने जा रहा था।

    जैसे ही उनकी बाइक क्रॉसिंग के पास पहुंची, एक ट्रक भी वहां से गुजर रहा था। ट्रक ने ओवरटेक करने की कोशिश की, फिर गड्ढे में अगला पहिया धंस गया, जिससे धक्का लगने से असंतुलित होकर बाइक समेत तीनों गिरकर पिछले पहिये के नीचे आ गए। 

    इसे भी पढ़ें- Noida Accident: ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार बच्चे की मौत, बैक करने के दौरान हुआ हादसा; ड्राइवर फरार

    बाइक से गिरकर तीनों ट्रक के पहिये के नीचे आ गए

    जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे लाइन बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, शीतला चौकियां पुलिस चौकी प्रभारी निखिलेश कुमार तिवारी ने ट्रक व चालक को कब्जे में ले लिया। घायलों को आनन-फानन जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने देखते ही तीनों को मृत घोषित कर दिया। तीन बच्चों की मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते स्वजन अस्पताल पहुंच गए। तहरीर लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    पुलिस ने ट्रक चालक पर दर्ज किया मुकदमा

    सीओ सिटी प्रशिक्षु आइपीएस आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि दुर्घटना करने वाले ट्रक व चालक को पकड़ लिया गया है। सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। यह दर्दनाक हादसा ट्रक को ओवरटेक करते समय गड्ढे में बाइक के असंतुलित होने से हुआ। शांति व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।

    इसे भी पढ़ें- नया साल मातम में बदला: जश्न मनाकर घर लौट रहे दो दोस्तों की मौत, वाहन ने बाइक को मारी टक्कर