Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नया साल मातम में बदला: जश्न मनाकर घर लौट रहे दो दोस्तों की मौत, वाहन ने बाइक को मारी टक्कर

    Updated: Wed, 01 Jan 2025 07:38 PM (IST)

    मुजफ्फरनगर में नए साल का जश्न मनाने के बाद दोस्तों की मौत हो गई। आशीष मलिक और विवेक मलिक नाम के दो दोस्त एक ही बाइक पर सवार थे जब उनकी एक अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    सड़क हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई। (तस्वीर जागरण)

    संवाद सूत्र, बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर)। मुजफ्फरनगर में नए साल का जश्न मनाने के बाद ढाबे पर खाना खाने बाइक से जा रहे रहे दो दोस्तों की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। दोनों दोस्त एक साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। हादसे की रात दोनों एक ही बाइक पर सवार थे। दोनों की मौत से स्वजन में कोहराम मचा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बागपत जिले के दोघट थाने के पुसार गांव निवासी 30 वर्षीय आशीष मलिक पुत्र सुभाष और शामली जिले के झाल गांव निवासी 26 वर्षीय विवेक मलिक पुत्र राजेन्द्र दोस्त थे। दोनों एक साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। विवेक मंगलवार शाम को पुसार गांव में दोस्त आशीष के पास नए साल का जश्न मनाने पहुंचा था।

    नए साल का जश्न मनाकर लौट रहे थे दोनों युवक

    रात में दोनों ने गांव के दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मनाया। देर रात लगभग दो बजे अन्य दोस्तों के साथ बाइकों से बुढ़ाना थाना क्षेत्र में मेरठ-करनाल हाईवे स्थित बायवाला चौकी के पास एक ढाबे पर खाना के लिए पुसार से रवाना हुए।

    इसे भी पढ़ें- Hapur Road Accident: हापुड़ में स्कॉर्पियो कार ने मचाई तबाही, दो युवकों की मौत; पूर्व सभासद घायल

    दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे

    आशीष मलिक और विवेक मलिक एक ही बाइक पर थे। जब वह बुढ़ाना-बड़ौत मार्ग पर स्थित बलवंती स्कूल के पास पहुंचे, तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

    डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित किया

    जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को सीएचसी पहुंचाया, यहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने स्वजन को घटना की जानकारी देने के बाद शवों को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया।

    दोनों युवकों ने नहीं पहना था हेलमेट

    इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र ने बताया कि दोनों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था और दोनों अविवाहित थे। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक जिस ढाबे पर दोनों दोस्त खाना खाने के लिए आ रहे थे। वह ढाबा दोनों दोस्तों के गांव के बीच में पड़ता है।

    इसे भी पढ़ें- Sasaram News: सुबह-सुबह सासाराम में भीषण सड़क हादसा, नहर में गिरी बाइक; तीन युवकों की तड़प-तड़पकर मौत