Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sasaram News: सुबह-सुबह सासाराम में भीषण सड़क हादसा, नहर में गिरी बाइक; तीन युवकों की तड़प-तड़पकर मौत

    Updated: Wed, 01 Jan 2025 11:26 AM (IST)

    Sasaram News सासाराम में सूर्यपुरा थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई। वे एक जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे थे जब उनकी बाइक अनियंत्रित होकर लखुई लख नहर में गिर गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक गुंसेज गांव के रहने वाले थे और एक ही परिवार के थे।

    Hero Image
    सासाराम में दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की मौत (जागरण)

    जागरण संवाददाता, सासाराम। Sasaram News: सासाराम में सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां सूर्यपुरा थाना क्षेत्र में एक बाइक अचानक अनियंत्रित होकर लखुई लख नहर में गिर गई जिस पर सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है।

    तीनों मृतक एक युवक की बहन के घर से जन्मदिन की पार्टी कर लौट रहे थे इसी दौरान हादसा हुआ। सुबह जब कुछ युवक दौड़ने के लिए गए तब घटना की जानकारी मिली।

    तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

    घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तीनों युवक गुंसेज गांव के रहने वाले हैं और एक ही परिवार के हैं।

    मृतकों की हुई पहचान

    मृतकों में मुंद्रिका सिंह का 25 वर्षिय पुत्र प्रियांशु कुमार, संजय सिंह का 25 वर्षिय पुत्र अंकित कुमार और रामेश्वर सिंह के 23 वर्षिय पुत्र शशिरंजन उर्फ मनु कुमार हैं।

    थानाध्यक्ष का आया बयान

    घटनास्थल पर पहुंची थानाध्यक्ष प्रिया कुमारी को ग्रामीणों ने बताया कि तीनों युवक अपनी बहन के गांव नटवार से जन्मदिन मना कर रात में ही अपने गांव गुनसेज जा रहे थे इसी बीच रात में ही यह घटना घटित हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस बहाली के लिए तैयारी कर रहे युवक ने देखा

    बुधवार की सुबह पुलिस की बहाली के लिए तैयारी कर रहे युवक दौड़ने के क्रम में वहां पहुंचे तो देखा और लोगों को बताया तब जाकर घटना के बारे में लोगों को जानकारी हुआ और पुलिस को सूचना दी गई। मृतकों के स्वजन घटनास्थल पर पहुंचे हैं। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।

    नए साल पर पूरे इलाका में गमगीन माहौल

    घटना के बाद पूरे क्षेत्र में नववर्ष में भी माहौल गमगीन हो गया है। तीनों मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे। शशिरंजन उर्फ मनु कुमार के बहन के घर बर्थडे था। उनके साथ उनका चचेरा भाई प्रियांशु कुमार एवं भतीजा अंकित कुमार गए थे। ये तीनों एक ही बाइक से थे। बाइक नहर में कैसे गिरी यह स्पष्ट नहीं है।

    मुखिया के पति ने शव को निकलवाने में की मदद

    बताते चले कि पुलिस के पहुंचने पर कुसुम्हरा मुखिया के पति राकेश कुमार सिंह ने शव को बाहर निकलवाने में मदद की। बताया जाता है कि तीनों जन्मदिन मनाने के बाद रात में ही बहने के ससुराल से अपने घर के लिए निकल पड़े थे।

    हालांकि, बाइक नहर में कैसे गिरी यह स्पष्ट नहीं है। आशंका जताई जा रही है कि काफी स्पीड के कारण बाइक असंतुलित होकर नहर में गिरी होगी।

    ये भी पढ़ें

    Ara News: आरा में इस जगह चलेगा बुलडोजर, मिला 14 दिन का अल्टीमेटम; कोर्ट से भी नहीं मिली राहत

    Buxar News: बक्सर में 12 लोगों को क्यों किया गया गिरफ्तार? बड़ी वजह आई सामने; एसपी ने लिया एक्शन