Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Accident: ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार बच्चे की मौत, बैक करने के दौरान हुआ हादसा; ड्राइवर फरार

    Updated: Wed, 01 Jan 2025 02:14 PM (IST)

    नोएडा के सेक्टर 8 में नए साल के पहले दिन एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। ट्रक बैक होते समय साइकिल सवार बच्चा उसकी चपेट में आ गया। गंभीर रूप से घायल बच्चे को दिल्ली एम्स ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

    Hero Image
    ट्रक की चपेट में आने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, नोएडा। फेज वन थाना क्षेत्र के सेक्टर आठ में बुधवार सुबह ट्रक बैक करते समय साइकिल सवार बच्चा आ गया। दिल्ली एम्स में उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गयी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया और ट्रक को कब्जे में लिया है। स्वजन ने ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइकिल से पार्क की ओर जा रहा था बच्चा

    पुलिस के मुताबिक, मृतक 12 वर्षीय बच्चा जीतू उर्फ कैलाश शनि मंदिर के पास जेजे कॉलोनी में रहता था। बुधवार सुबह वह साइकिल चलाकर पार्क की ओर जा रहा था। स्क्रैप लदा ट्रक बैक हो रहा था। जीतू उर्फ कैलाश को ट्रक की चपेट में आ गया। ट्रक के पहिए के नीचे आने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

    दिल्ली एम्स में तोड़ा दम 

    लोगों ने उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से गंभीर हालत में जीतू को दिल्ली एम्स में भेज दिया गया। जहां जीतू को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस फरार चालक की पहचान और तलाश में जुटी है। पुलिस ने स्वजन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

    ये भी पढ़ें-

    नोएडा में फ्लाईओवर से 30 फीट नीचे गिरे युवक की मौत, दोस्त के साथ बाइक से जा रहा था दिल्ली

    ट्रैफिक रूल ना मानने वालों के खिलाफ नोएडा पुलिस ने की अनोखी पहल, यातायात नियमों का उल्लंघन पड़ेगा भारी

    ड्राइवर और पैदल चलने वाले लोग बरतें ये सावधानियां

    • सतर्क रहें: ध्यान भटकाने वाली चीजों से बचें, रोड पर चलते वक्त ध्यान केंद्रित रखें और एक साथ कई काम न करें।
    • नियमों का पालन करें: गति सीमा का पालन करें, सिग्नल न तोड़ें और सड़कों पर लेन पर चलने को लेकर सावधान रहें।
    • धैर्य बनाए रखें: पैदल चलने वालों को रास्ता दें, क्रॉसिंग के पास धीमी गति से चलें और अन्य वाहनों को पार करते समय सावधान रहें।
    • सीटबेल्ट पहनें: हमेशा सीटबेल्ट पहनें और सुनिश्चित करें कि बच्चे सही से कार और बूस्टर सीट पर बैठे हों।
    • शराब पीने से बचें: शराब पीकर गाड़ी न चलाएं, भले ही थोड़ी मात्रा में ही क्यों न हो।
    • तैयार रहें: आपातकालीन स्थिति में बचने का रास्ता रखें और अपनी कार के मैनुअल को जानें।

    स्कूल बस की टक्कर से महिला घायल

    उधर, रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के गांव चांदपुर में एक स्कूल बस ने महिला को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़िता के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

    पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक के चांदपुर गांव में सुबह करीब 7.30 बजे माया देवी डेरी से दूध लेने जा रही थी। इसी दौरान एक निजी स्कूल की बस में उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़ित के बेटे हरेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जा शुरू कर दी है।