UP News: जौनपुर में सूटकेस के अंदर शव मिलने से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस टीम
Jaunpur Murder News जौनपुर के कमला अस्पताल के सामने तालाब की झाड़ियों में एक सूटकेस में शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, जौनपुर। शहर के जेसीज चौराहा व वाजिदपुर तिराहा के मध्य शुक्रवार दोपहर कमला हास्पिटल के सामने पुलिया के नीचे कूड़े के ढेर के पास झाड़ी में लाल रंग के सूटकेस में महिला का हत्या कर फेंका गया शव मिलने से सनसनी फैल गई।
शिनाख्त न हो पाने के कारण दो-तीन दिन पुराने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। शहर कोतवाली व लाइन बाजार थानों की पुलिस इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने में जुट गई हैं। दोपहर करीब 12.30 बजे पुलिया के पास गए किसी युवक ने सूटकेस के तेज दुर्गंध उठने पर यूपी-112 पर पुलिस को सूचना दी।
एसपी डा. कौस्तुभ, एएसपी (सिटी) अरविंद वर्मा, प्रशिक्षु आइपीएस सीओ सिटी आयुष श्रीवास्तव, शहर कोतवाल मिथिलेश मिश्र, लाइन बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। नागरिकों की भीड़ जुट गई। पुलिस के सूटकेस खोलते ही दहशत फैल गई।
इसे भी पढ़ें- पति की इन गंदी हरकतों की वजह से थाने पहुंची पत्नी, बोली- मना करने पर बेटे को फर्श पर पटका

सूटकेस में शव मिलने की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारी। जागरण
सूटकेस में लगभग 30 वर्षीय महिला का शव था। जीभ बाहर निकली होने से गला घोंटकर हत्या के बाद शव कहीं और से साक्ष्य मिटाने की मंशा से वहां फेंकना जाहिर हो रहा था। शरीर में कहीं और कोई चोट नहीं थी। औसत कद-काठी व दोहरे बदन की मृत महिला के शरीर पर हरे रंग का कढ़ाईदार सलवार-सूट था।
कान में सोने की बाली व गले में काले धागे में फाइबर की राधा-कृष्ण का चित्र बना फाइबर का लाकेट था। काफी प्रयास के बाद भी शिनाख्त न होने पर पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद शव जिला अस्पताल भेजकर 72 घंटे के लिए मोर्चरी में रखवा दिया।
इसे भी पढ़ें- पिता बन रहा था लव-अफेयर में रोड़ा, तो रास्ते में हटाने की रची खौफनाक साजिश; पुलिस ने सिरफिरे प्रेमी को ऐसे पकड़ा
मृत महिला पहनावे से निम्न वर्गीय परिवार की प्रतीत हो रही है। उसकी शिनाख्त के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। जिले के सभी थानों के साथ ही आसपास के जनपदों के थानों को चित्र भेजे जा रहे हैं कि कहीं मिलते-जुलते हुलिए के किसी महिला की गुमशुदगी तो दर्ज नहीं है। शिनाख्त न होने पर डीएनए टेस्ट के लिए बाल, नाखून आदि संरक्षित रखे जाएंगे। -आयुष श्रीवास्तव, प्रशिक्षु आइपीएस सीओ सिटी।
इस ब्लाइंड मर्डर की मिस्ट्री सुलझाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्र ने कहा कि सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है। जब तक शिनाख्त नहीं हो जाती तब तक छानबीन भूसे के ढेर में सुई तलाशने जैसी ही होगी। आसपास के भवनों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।