Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता बन रहा था लव-अफेयर में रोड़ा, तो रास्ते से हटाने की रची खौफनाक साजिश; पुलिस ने सिरफिरे प्रेमी को ऐसे पकड़ा

    Updated: Fri, 28 Feb 2025 06:44 PM (IST)

    बाराबंकी में प्रेम-प्रसंग में रोड़ा बनने पर एक युवक ने अपनी प्रेमिका के पिता की हत्या कर दी। पहले शराब पिलाई फिर चाकू से गर्दन काट दी। सिर पर भी पाइप ...और पढ़ें

    Hero Image
    युवक ने प्रेमिका के पिता की हत्या कर दी। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, बाराबंकी। जैदपुर पुलिस ने कृष्णानंद हत्याकांड का राजफाश कर दिया है। दो आरोपित गिरफ्तार किए गए। पुत्री के प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उनकी हत्या की थी। पहले धोखे से बुलाया और बाद में शराब पिलाकर चाकू से गर्दन काट दी। इसके बाद सिर पर लोहे के पाइप से प्रहार भी किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैदपुर के मुर्तजीपुर निवासी देव प्रसाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 23 फरवरी की शाम उनके 45 वर्षीय पुत्र कृष्णानंद उर्फ रामू वर्मा घर से बिना कुछ कहे कहीं चले गए थे। 24 फरवरी की रात गांव के बाहर खेत में शव मिला। कृष्णानंद के गले व सिर पर चोट के निशान थे।

    अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण ने बताया कि जांच में पता चला कि 22 फरवरी को कृष्णानंद व उसकी पत्नी के मध्य पारिवारिक विवाद हुआ था, जिस पर उसके साले व उसके बेटे राहुल ने अपने दो साथियों के साथ घर आकर मारपीट की थी। पत्नी व उसकी छोटी बेटी को साथ लेकर चला गया था।

    बेटे के साले पर हत्या की जताई थी आशंका

    इस पर पिता ने बेटे के साले पर हत्या करने की आशंका जताई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने मैनुअल इंटेलीजेंस, डिजिटल डाटा व सीसीटीवी कैमरे की मदद से घटना का अनावरण किया। हत्या करने वाला साला नहीं, बल्कि पुत्री का प्रेमी निकला।

    28 फरवरी को मुर्तजीपुर के ही आरोपित प्रिंस वर्मा पुत्र रामलखन वर्मा और एक किशोर को अटवा चौराहे से गिरफ्तार किया गया। कब्जे से मोबाइल, हत्या में प्रयोग चाकू व लोहे का पाइप बरामद किया गया।

    साले के साथ हुई मारपीट की घटना का उठाया फायदा

    एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार प्रिंस वर्मा कृष्णानंद का पड़ोसी है। वह उसकी पुत्री से प्रेम करता था। छह माह पूर्व पुत्री युवक से मिलने के लिए गई थी, जिसकी जानकारी पर कृष्णानंद ने प्रिंस वर्मा के घर जाकर गाली-गलौज की थी। उसके बाद दोनों का मिलना-जुलना कम हो गया।

    प्रेमिका के पिता को रास्ते से हटाने की रची साजिश 

    प्रिंस उसे रास्ते से हटाने की साजिश रचने लगा। उसे जब पता चला कि कृष्णानंद व उसके साले से मारपीट हुई है तो उसका फायदा उठाकर हत्या करने की योजना बनाई। प्रिंस वर्मा ने पहले जैदपुर से एक चाकू व लोहे का पाइप का टुकड़ा खरीदा। फिर कृष्णानंद की तलाश शुरू कर दी।

    कृष्णानंद के घर पर न मिलने पर उसे कॉल किया, लेकिन मोबाइल नेटवर्क क्षेत्र में न होने पर बात न हो सकी। 23 फरवरी को मोबाइल नेटवर्क में होने का मैसेज आया तो उसने फोन पर बात की। काका ढाबा कोटवा सड़क पर शाम को खाना खाने के लिए बुलाया। प्रिंस व एक किशोर ने कृष्णानंद को शराब पिलाई। इसके बाद गांव के बाहर चाकू से गर्दन काट दी। सिर पर पाइप से प्रहार भी किए, जिससे उसकी मौत हो गई।

    इसे भी पढ़ें- Murder in Ghaziabad: गाजियाबाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या, सामने आई मर्डर की वजह