UP News: पति की इन गंदी हरकतों की वजह से थाने पहुंची पत्नी, बोली- मना करने पर बेटे को फर्श पर पटका
गोरखपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सिंघड़िया स्थित गैस गोदाम के पास रहने वाली रेशमा खातून ने अपने पति परवेज आलम के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि जब उसने अपने पति को शराब पीने से रोका तो गुस्साए पति ने उसे बेरहमी से पीटा और फिर मासूम बेटे को उठाकर फर्श पर पटक दिया।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। कैंट इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सिंघड़िया स्थित गैस गोदाम के पास रहने वाली रेशमा खातून ने अपने पति परवेज आलम के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि जब उसने अपने पति को शराब पीने से रोका, तो गुस्साए पति ने उसे बेरहमी से पीटा और फिर मासूम बेटे को उठाकर फर्श पर पटक दिया।
बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराना पड़ा। पहले तो महिला ने मामले को किसी से साझा नहीं किया, लेकिन जब पति की हिंसा और धमकियां बढ़ने लगीं, तो महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
रेशमा खातून ने महिला थाना प्रभारी को दी तहरीर में लिखा है कि उनका पति परवेज आलम शराब और नशे का आदी है।वह अक्सर उनके साथ मारपीट करता है और बच्चों के साथ भी हिंसा करता है। 23 फरवरी की दोपहर करीब 12 बजे परवेज आलम शराब के नशे में घर लौटा। उसने शराब पीने से मना किया, तो वह आगबबूला हो गया और गालियां देते हुए मारपीट करने लगा।
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, पोते ने दादा-दादी समेत परिवार के तीन लोगों को फावड़े से काट डाला
गुस्से में उसने उनके दो वर्ष के बेटे अहमद रजा को उठाकर जोर से जमीन पर पटक दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।महिला ने बताया कि उसका पति शराब पीने का आदी है आए दिन मारपीट करता है। सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है। साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। जागरण
जान से मारने की धमकी देकर घर से निकाला :
रेशमा ने बताया कि वह अपने घायल बच्चे का उपचार कराने में लगी हुई थी, लेकिन इसी बीच 28 फरवरी को पति फिर से घर आया और उसे बेरहमी से पीटने लगा। इस बार उसने जान से मारने की धमकी भी दी और उसे घर से बाहर निकाल दिया।पति की बढ़ती हिंसा और लगातार मिल रही धमकियों से डरकर रेशमा आखिरकार महिला थाना पहुंची और पूरी घटना पुलिस को बताई।
इसे भी पढ़ें- सावधान! कहीं आप तो नहीं पी रहे जहरीली चाय की पत्ती, जांच में मिली जूते का पाॅलिश; आप भी कर सकते हैं पहचान
पति ने पत्नी का कान काटा, मुकदमा दर्ज
चौरीचौरा के भोपा बाजार वार्ड नंबर तीन में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पति ने पत्नी का कान काट लिया। यह मामला तब सामने आया जब शहनाज़ खातून ने चौरीचौरा पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अपने पति शब्बीर के विरुद्ध शिकायत की।
शहनाज़ ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को उनके पति शब्बीर बेटे शैफ को मारपीट रहे थे। जब शहनाज़ ने इस हिंसा को रोकने की कोशिश की, तो गुस्से में आकर शब्बीर ने उनका कान अपने दांतों से काट लिया। इस घटना से शहनाज़ काफी घबराई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।