UP News: जौनपुर में पशु तस्करों का कहर, पिकअप से रौंदकर सिपाही की निर्मम हत्या
जौनपुर के चंदवक थाना क्षेत्र में पशु तस्करों ने एक सिपाही को पिकअप से रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस टीम पशु तस्करों को पकड़ने के लि ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, जागरण, चंदवक (जौनपुर)। पशु तस्करों ने पुलिस की घेराबंदी के पिकअप से चंदवक थाने में तैनात सिपाही को रौंद दिया। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
शनिवार की रात लगभग सवा 12 बजे चंदवक थाना क्षेत्र के खुज्झी मोड़ के पास थानाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मी पशु तस्करों को पकड़ने के लिए वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान सूचना मिली कि एक पिकअप पशुओं को लेकर चंदवक की ओर से आजमगढ़ की तरफ जा रहा है।
इस पर पुलिस फोर्स अलर्ट हो गई। इस दौरान पिकअप को रोकने के लिए मार्ग पर दो ट्रकों को खड़ा कर कर बैरिकेडिंग कर दिया। कुछ ही देरबाद तेज रफ्तार पिकअप को आता देख पुलिस कर्मियों ने रुकने का इशारा किया, हालांकि चालक पिकअप नहीं रोके।
.jpg)
घटना के बाद पुलिसकर्मियों में अफरातफरी मच गई। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)
इस दौरान सड़क किनारे खड़े वाहनों को धक्का मारते हुए आगे निकलने लगे। कुछ दूरी पर चंदवक थाने पर तैनात चंदौली निवासी लगभग 35 वर्षीय पुलिसकर्मी दुर्गेश सिंह किनारे खड़े थे। पिकअप चालक उन्हें रौंदते हुए आजमगढ़ की तरफ भाग गए।
इसे भी पढ़ें- यूपी के इस शहर में बिजली कटौती से हाहाकार, केस्को का यह दावा निकला खोखला
घटना के बाद पुलिसकर्मियों में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन दुर्गेश सिंह को उठाकर वाहन से लेकर वाराणसी ट्रामा सेंटर गए। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार भागते समय पिकअप सवार तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी की, हालांकि पुलिस फायरिंग से इन्कार कर रही है।
बताते चलें कि गत बुधवार की रात जलालपुर थाना क्षेत्र के चंवरी बाजार में संदिग्ध पिकअप सवारों ने पराउगंज चौकी इंचार्ज प्रतिमा सिंह सहित चार पुलिस कर्मियों को रौंद दिया था। पुलिस कर्मियों का इलाज अभी भी चल रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।