Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जौनपुर पुलिस मुठभेड़ में अंतर्राज्यीय अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 05:22 PM (IST)

    जौनपुर के खेतासराय में पुलिस मुठभेड़ में अंतरजनपदीय बदमाश दीपक दुबे उर्फ रिंकू पंडित घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से तमंचा और बाइक बरामद हुई। रिंकू पंडित पर जौनपुर और प्रतापगढ़ जिलों के विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

    Hero Image
    मुठभेड़ में अंतरजनपदीय बदमाश के पैर में लगी गोली।

    जागरण संवाददाता, खेतासराय (जौनपुर)। खेतासराय व खुटहन थानाें की संयुक्त पुलिस टीम ने शुक्रवार की रात मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल अंतरजनपदीय बदमाश दीपक दुबे उर्फ रिंकू पंडित को गिरफ्तार कर लिया।

    उसके पास से तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद हुई। उसके विरुद्ध जौनपुर व प्रतापगढ़ जिलों के विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं।

    यह भी पढ़ें Chandra Grahan 2025 : चंद्रग्रहण से मेष, वृष, कन्या, धनु राशि वालों को मिलेगा सुख-सौभाग्य, जानें सभी राश‍ियों का हाल...

    थानाध्यक्ष खुटहन चंदन राय मयफोर्स पहलमापुर नहर पुल पर रात करीब दस बजे संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी समय गभिरन की तरफ से आ रहे बाइक सवार युवक को रुकने का संकेत दिया। वह रुकने की बजाय पुलिस टीम को बाइक से रौंदने का प्रयास करते हुए खेतासराय थाना क्षेत्र के कलापुर की तरफ भागने लगा। चंदन राय ने पुलिस कंट्रोल रूम व थानाध्यक्ष खेतासराय रामाश्रय राय को सूचना दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामाश्रय राय अपनी टीम के साथ गुरैनी मदरसा होते हुए अर्जुनपुर नहर के रास्ते कलापुर की तरफ चल दिए। तरसावां मोड़ पर संदिग्ध बाइक सवार युवक दिख गया। दोनों तरफ से घिर जाने पर वह बाइक घुमाकर भगाना चाहा तो गड्ढे में फंस गया। उसने तमंचे से गोली चलाई जो रामाश्रय राय के कान के बगल से निकल गई। पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ गोली चलाई जो उसके बाएं पैर में घुटने के नीचे लगी।

    यह भी पढ़ें बनारस में सब्जियों के दाम में आई नरमी, टमाटर का दाम हुआ आधा, बेंगलुरु की सब्‍ज‍ियों ने घटाए तेवर

    पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछने पर उसने अपना नाम दीपक दुबे उर्फ रिंकू पंडित और पता दौलतपुर पिलकिछा थाना खुटहन बताया। उसके पास से तमंचा, कारतूस व बजाज प्लेटिना बाइक मिली। पुलिस उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गई। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अनिल कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल राज कुमार यादव, कांस्टेबल बृजेश मिश्र, संदीप कुमार सिंह, मनीष यादव, अमरजीत कुमार, कुलदीप गोस्वामी, सुरेंद्र वर्मा, आकाश निषाद, विजय शंकर यादव रहे।

    बोले अध‍िकारी

    मुठभेड़ में गोली लगने से घायल गिरफ्तार दीपक दुबे उर्फ रिंकू पंडित अंतरजनपदीय कुख्यात बदमाश है। उसके विरुद्ध जिले के खुटहन, बदलापुर, मड़ियाहूं, प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा व सुलतानपुर जिले के गोसाईंगंज थानों में विभिन्न धाराओं में दस आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

    -अजीत सिंह चौहान, सीओ शाहगंज।

    यह भी पढ़ें वाराणसी में साइबर ठगों के कॉल सेंटर का चीन में बैठे सरगना संग संबंधों का खुलासा, जानें पूरा प्रकरण

    comedy show banner
    comedy show banner