Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: जौनपुर में प्रेमी ने हत्या कर सूटकेस में भरकर फेंका था प्रेमिका का शव, 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया खुलासा

    By Jagran NewsEdited By: Vivek Shukla
    Updated: Sun, 02 Mar 2025 07:12 AM (IST)

    जौनपुर में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है। कमला अस्पताल के सामने झाड़ी में लाल रंग के सूटकेस में एक महिला का शव मिला था। पुलिस ने सीसीटीवी फु ...और पढ़ें

    Hero Image
    महिला की हत्या कर सूटकेस में शव रख कर कूड़े में फेंकने का आरोपित विशाल साहनी । जागरण

    संवाद सहयोगी, जागरण, जौनपुर। शहर के जेसीज चौराहा व वाजिदपुर तिराहा के बीच कमला हास्पिटल के सामने शुक्रवार को कूड़े के ढेर के पास झाड़ी में लाल रंग के सूटकेस में महिला का शव मिलने के ‘ब्लाइंड मर्डर’ की गुत्थी सुलझाने में कोतवाली पुलिस खरी उतरी। सीसीटीवी के फुटेज से 24 घंटे से भी कम समय में पुलिस ने चिह्नित किए गए आरोपित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। हत्या लोहे के पल्टा से सिर पर वार कर की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शव मिलने के बाद एसपी डा. कौस्तुभ के निर्देश पर शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र टीम के साथ राजफाश में जुट गए। जहां शव मिला था, उसके आसपास व अन्य संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के दौरान मिले अहम सुराग ने पुलिस का काम आसान कर दिया।

    मृत लगभग 25 वर्षीय अनन्या साहनी वाराणसी जिले के रोहनिया थाना के मूड़ादेव निवासी जय कुमार निषाद की पुत्री थी। वह शहर में बदलापुर पड़ाव स्थित स्टाइल बाजार शापिंग माल में नौकरी करती थी। मछलीशहर पड़ाव के पास मालीपुर में एक अधिवक्ता के मकान में किराए पर कमरा लेकर अकेले रहती थी।

    इसे भी पढ़ें- Jaunpur News: पूर्व सांसद हरिवंश, विधायक पुत्र रमेश सिंह समेत तीन की गिरफ्तारी का वारंट जारी, जालसाजी का आरोप

    खबर दिए जाने पर शनिवार की सुबह घर से आए स्वजन ने जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखे शव को देखकर शिनाख्त कर ली। इसके बाद पुलिस आरोपित की तलाश में युद्धस्तर पर जुट गई। मिले सुराग पर प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्र ने प्रकाश में आए अनन्या के हत्यारोपित उसी के गांव

    इस हाल में मिला था डेड बॉडी। जागरण


    के निवासी प्रेमी विशाल साहनी को दोपहर करीब ढाई बजे जौनपुर जंक्शन (भंडारी रेलवे स्टेशन) से दबोच लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त छिपाया गया लोहे का पल्टा बरामद कर लिया। कोतवाली में शाम को पत्रकार वार्ता में एएसपी (सिटी) अरविंद कुमार वर्मा ने आरोपित विशाल साहनी को पेश कर पूछताछ की। उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

    शादी के पूर्व से चल रहा था प्रेम प्रसंग, पति ने दिया था छोड़

    अनन्या का शादी से पहले वर्ष 2019 से ही विशाल के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। भनक लगने पर अनन्या की शादी उसके स्वजन ने वाराणसी के ही एक युवक के साथ कर दी थी। शादी के बाद भी दोनों का मिलना-जुलना चलता रहा। पता चल जाने पर करीब तीन वर्ष पूर्व पति ने उसे छोड़ दिया था।

    अनन्या चाहती थी कि उसकी विशाल से शादी हो जाए, जबकि उसके स्वजन इसके लिए राजी नहीं थे। तब अनन्या घर से जौनपुर आकर नौकरी करते हुए रहने लगी थी। विशाल अक्सर उससे मिलने आता था।

    अनन्या साहनी । फाइल फोटो - स्रोत - स्वजन


    कुछ इस तरह हुआ था पूरा घटनाक्रम

    24 फरवरी की शाम विशाल वाराणसी से अनन्या से मिलने उसके कमरे पर आया था। रात में वहीं ठहरा था। सुबह किसी बात को लेकर विवाद होने पर क्रोधित विशाल ने लोहे के पल्टा से अनन्या के सिर पर वार कर जिससे उसकी मौत हो गई। तब घबरा उठे विशाल ने शव को ठिकाने लगाकर साक्ष्य मिटाने का ताना-बाना बुना। शव को सूटकेस में छिपा दिया। किराए पर ई-रिक्शा कर कमला हास्पिटल के पास ले गया और उक्त स्थान पर फेंककर घर भाग गया।

    इसे भी पढ़ें- जौनपुर में सूटकेस के अंदर शव मिलने से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस टीम

    एएसपी ने पुलिस टीम को दी शाबासी

    एएसपी (सिटी) अरविंद कुमार वर्मा ने रिकार्ड समय में ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाकर आरोपित को गिरफ्तार कर लेने वाली पुलिस टीम को शाबासी दी। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र, निरीक्षक महमूद आलम अंसारी, सरायपोख्ता पुलिस चौकी प्रभारी सुनील यादव, हेड कांस्टेबल सत्य प्रकाश सिंह, कमलेश प्रसाद सैनी, अमित सिंह, पंकज पुरी व कांस्टेबल विनय सिंह रहे।