Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Atul Subhash: बेंगलुरु पुलिस ने जौनपुर कोर्ट से मुकदमों की पत्रावलियां ली, निकिता को तीन दिन में पेश होने का आदेश

    Updated: Sat, 14 Dec 2024 05:09 PM (IST)

    इंजीनियर अतुल सुभाष मामले की जांच के लिए बेंगलुरु से आई चार सदस्यीय पुलिस टीम ने शनिवार को जौनपुर में दीवानी न्यायालय स्थित सीजेएम कोर्ट का दौरा किया। टीम ने अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया द्वारा उनके खिलाफ कराए गए मुकदमों की पत्रावलियों की नकल ली। पुलिस ने निकिता को नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर बेंगलुरु के मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन में हाजिर होने के लिए कहा है।

    Hero Image
    बेंगलुरु पुलिस ने जौनपुर कोर्ट जाकर अतुल सुभाष के मुकदमों की पत्रावलियां ली। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, जौनपुर। इंजीनियर अतुल सुभाष (Atul Subhash Suicide) आत्महत्या मामले  की जांच के सिलसिले में जौनपुर आई बेंगलुरु की चार सदस्यीय पुलिस टीम शनिवार दोपहर लगभग एक बजे दीवानी न्यायालय स्थिति सीजेएम कोर्ट पहुंची। यहां से पत्नी निकिता सिंघानिया की ओर से उनके खिलाफ कराए गए मुकदमों की पत्रावलियों की नकल लेकर लगभग एक घंटे बाद निकल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार का अवकाश होने के बाद भी लोक अदालत होने से न्यायालय से पत्रावलियों की नकल दी गई। एसआइ रंजीत कुमार की अगुआई में चार सदस्यीय पुलिस टीम गुरुवार को जिले में पहुंची थी। शुक्रवार को निकिता के घर जाकर नोटिस चस्पा कर तीन दिनों के भीतर बेंगलुरु के मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन में हाजिर होने के लिए कहा है।

    इसके बाद पुलिस टीम कोर्ट जाकर अतुल सुभाष व उनके स्वजन पर दर्ज मुकदमों की पत्रावलियों की नकल भी ली, लेकिन सभी मुकदमों से संबंधित पत्रावलियां नहीं मिल सकी थी। अतुल के भाई विकास मोदी ने बेंगलुरु में निकिता, उसकी मां, भाई और रिश्तेदार के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराकर परेशान करने और आत्महत्या के लिए विवश करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

    इसे भी पढ़ें- Atul Suicide Case: अतुल के पिता बोले- 'अब प्रताड़ित किया तो राष्ट्रपति से मांगेंगे इच्छा मृत्यु'

    बेटे की मौत के बाद माता-पिता सदमे में

    अतुल सुभाष के आत्महत्या कर लेने के बाद पिता पवन मोदी व मां अंजू सदमे में हैं। पिता ने कहा कि अब उनके पास मुकदमा लड़ने की हिम्मत नहीं है और वह कभी जौनपुर नहीं आएंगे। अधिक प्रताड़ित किया गया तो बेटे की इच्छा के अनुसार राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग करेंगे।

    पवन ने दैनिक जागरण को फोन पर बताया कि अतुल से उसकी पत्नी निकिता सिंघानिया ने 15 लाख रुपये की मांग की थी। बेटे ने पैसा उसके खाते में डाल दिया था। इसके बाद वह कभी दो लाख, कभी पांच लाख तो कभी 10 लाख रुपये मांगती रहती थी।

    पत्नी निकिता सुभाष से हमेशा रुपये मांगती थी

    निकिता ने मधारेटोला खोवा मंडी वाला मकान खरीदने के लिए 50 लाख रुपये मांगे थे। मेरे बेटे ने इतना पैसा देने से मना कर दिया। इसके बाद 2021 में निकिता ने दहेज उत्पीड़न व अन्य आरोप लगाते हुए तत्कालीन पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया।

    बता दें कि गिरफ्तारी से बचने के लिए निकिता और अन्य आरोपी कर्नाटक हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत का प्रयास कर रहे हैं। जौनपुर में उनके मुकदमे से पूर्व में जुड़े रहे एक वकील ने नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर यह जानकारी दी।

    इसे भी पढ़ें- अतुल सुभाष केस: निकिता और उसके परिवार के फरार होने पर बेंगलुरु व जौनपुर पुलिस पर सवाल