Ayushman Card: अब वोटर आईडी से पहचान कर बनेंगे आयुष्मान कार्ड, गांव-गांव लगाए जाएंगे शिविर
जौनपुर में 70 साल से ज़्यादा उम्र के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए वोटर आईडी कार्ड का इस्तेमाल किया जाएगा। ज़िले के दोनों लोकसभा क्षेत्रों में 46486 बुजुर्ग मतदाता हैं। सभी 1736 ग्राम पंचायतों में ब्लॉकवार शिविर लगाए जाएंगे। अभी तक 11 हज़ार बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है। वहीं कार्ड बनाने के लिए गांव-गांव में शिविर लगाया जाएगा।

अभी तक तकरीबन 11 हजार बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका की ओर से निर्देशित किया गया है कि सभी बुजुर्गों को इस योजना से जरूर जोड़ें। ऐसे में यह पहल इसी कड़ी का हिस्सा है। जनवरी से इस अभियान को गति देने के लिए गांव-गांव शिविर लगाया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा सके।
सुविधा के लिए आसान की गई है प्रक्रिया
70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड प्राथमिकता के आधार पर बनवाया जा रहा है। बचे रह गए बुजुर्गों को इसमें शामिल करने के लिए जनवरी से ब्लॉकवार शिविर लगाया जाएगा। इसके लिए वोटर लिस्ट की भी मदद ली जाएगी।
महाकुंभ यात्रियों के लिए हाइवे पर बनाया जा रहा शौचालय
महाकुंभ को लेकर जौनपुर-रायबरेली-प्रयागराज राजमार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक सुविधाओं को मुकम्मल किया जा रहा है। इस मार्ग से पूर्वांचल से कई जिलों के लोग प्रयागराज आते-जाते हैं। राजमार्ग के किनारे प्रमुख स्थानों पर यात्रियों के लिए जगह-जगह विश्राम स्थल बनाए जा रहे हैं।
सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र में भी यात्रियों के लिए शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य तेजी से चल रही रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह शौचालय मकर संक्रांति तक उपयोग के लिए चालू कर दिए जाएंगे। राजमार्ग पर सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र में महाकुंभ यात्रियों के लिए शौचालय निर्माण कराया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।