Atul Subhash: अतुल सुभाष सुसाइड केस में नया मोड़, निकिता की मां-भाई घर छोड़कर हुए फरार
अतुल सुभाष सुसाइड मामले में आरोपित सास निशा सिंघानिया और साला अनुराग सिंघानिया देर रात घर से फरार हो गए हैं। बेंगलुरु पुलिस के आने की भी चर्चा है। वहीं निकिता के दिल्ली में होने की खबर भी सामने आ रही है। अतुल ने सुसाइड से पहले बनाए वीडियो में न्याय व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं जिसमें फैमिली कोर्ट की जज रीता कौशिक पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
जागरण संवाददाता, जौनपुर। अतुल सुभाष सुसाइड मामले में आरोपित सास निशा सिंघानिया व साला अनुराग सिंघानिया बुधवार की देररात घर के पिछले दरवाजे से मोटरसाइकिल से निकलकर कहीं चले गए।
मीडिया कर्मियों ने उन्हें देररात मोटरसाइकिल से इस तरह जाने का कारण पूछा तो अनुराग मां की बीमारी का उपचार करने की बात करते हुए शाहगंज रोड की तरफ लेकर चला गया। दिनभर बेंगुलुरु पुलिस के आने की चर्चा होती रही। निकिता के दिल्ली में होने की चर्चा है।
वीडियो बनाया ताकि कानून का इस्तेमाल कर किसी और की जिंदगी बर्बाद न की जा सके
बेंगलुरु की कंपनी में बतौर एआइ इंजीनियर काम करने वाले अतुल सुभाष मोदी ने खुदकुशी से पहले बनाए गए एक घंटा 20 मिनट के वीडियो में न्याय व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सुसाइड की वजह न्याय व्यवस्था के कारण हुए शोषण को बताया है।
इसे भी पढ़ें- Atul Subhash: मैरिज ब्यूरो से तय हुई थी शादी, पूसा में सिर्फ एक दिन रही अतुल की पत्नी निकिता
कहा कि मैंने यह वीडियो इसलिए बनाया ताकि लोगों को सबक मिले कि कैसे कानून वका इस्तेमाल करके किसी आदमी की जिंदगी और उसके परिवार को बर्बाद किया जा सकता है। यह सोचने पर मजबूर करेगा कि क्या हम अपनी आस्था ऐसी व्यवस्था पर बनाए रखें।
एआइ इंजीनियर अतुल सुभाष मोदी। जागरण
अदालत में चलता है रुपया
अतुल ने फैमिली कोर्ट की न्यायाधीश रीता कौशिक व उनके पेशकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जज पर आरोप लगाते हुए कहा कि 21 मार्च 2024 को जज ने चैंबर में बुलाकर पत्नी के सामने केस सेटल करने के लिए कहा। जब उन्होंने कहा कि पत्नी तीन करोड़ मांग रही हैं तो जज ने कहा कि इसका मतलब आपके पास तीन करोड़ हैं।
मैंने कहा, उसने मेरे मां-बाप, भाई पर गलत केस किया है तो जज ने कहा- तो क्या हुआ। अतुल ने कहा कि गलत केस की वजह से लाखों लोग सुसाइड कर लेते हैं तो निकिता ने कहा कि तुम क्यों नहीं कर लेते हो। जज हंस पड़ीं।
अतुल सुभाष सुसाइड मामला- जागरण
इसे भी पढ़ें- यूपी कॉलेज में मजार पर जड़ा गया दूसरा ताला, छात्रों ने रखी ये मांगें
जज ने कहा कि केस झूठे होते हैं और सब जानते हैं। सेटल कर लो। मैं तुम्हारा सेटल करा दूंगी। मुझे रुपये दो नहीं तो जीवन भर कोर्ट के चक्कर काटते रहोगे। जागरण ऐसे किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।