Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Atul Subhash Case: 'न‍िक‍िता ने पैसों के ल‍िए की थी बेटे से शादी और...', अतुल के प‍िता ने बताई हैरान करने वाली बातें

    Updated: Fri, 13 Dec 2024 11:43 AM (IST)

    Atul Subhash Suicide Case अतुल सुभाष के पिता पवन मोदी ने फोन पर बताया कि हम लोग बर्बाद हो गए। बताया कि निकिता ने केवल पैसे के लिए मेरे बेटे से शादी की। पैसा ही उसके लिए सब कुछ था। वह केवल एक दिन हम लोगों के साथ बिहार समस्तीपुर में रही। दूसरे दिन पति के साथ बेंगलुरु चली गई।

    Hero Image
    अतुल सुभाष के पिता पवन मोदी और अतुल सुभाष।

    संवाद सहयोगी, जौनपुर। इंजीनियर अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया एमबीए और इंजीनियरिंग कर दिल्ली में कंसल्टेंट का काम करती हैं। अतुल के पिता पवन मोदी ने फोन पर बताया कि हम लोग बर्बाद हो गए। बताया कि निकिता ने केवल पैसे के लिए मेरे बेटे से शादी की। पैसा ही उसके लिए सब कुछ था। वह केवल एक दिन हम लोगों के साथ बिहार समस्तीपुर में रही। दूसरे दिन पति के साथ बेंगलुरु चली गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्‍होंने बताया कि निकिता ने एमबीए व इंजीनियरिंग की है। वह एक्सेंचर कंपनी दिल्ली में कंसल्टेंट का काम करती है। उसका वेतन 78,245 रुपये के आसपास है। उसके बाद भी वह पैसे की लोभी है। बताया कि शादी के दो साल बाद ही निकिता ने हम लोगों पर कई झूठे मुकदमे कर दिए। हमने अपने पोते को एक दिन भी गोद में नहीं खिलाया है।

    'कोर्ट के चक्‍कर काट-काटकर थक चुका था बेटा'

    बेंगलुरु से कई बार बेटा अतुल और यहां से हम लोग कोर्ट जाते थे। कोर्ट के चक्कर काट-काटकर बेटा थक चुका था। उसे न्याय की कोई उम्मीद नहीं थी। हत्या व अन्य गंभीर धाराओं का मुकदमा निकिता ने किया था, जिसे बाद में वापस ले लिया। कहा कि निकिता और उसकी मां ने हम लोगों को बर्बाद कर दिया।

    बेंगलुरु से चार सदस्यीय पुलिस टीम पहुंची जौनपुर

    देश भर में चर्चा का विषय बने बेंगलुरु स्थित एआइ इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या कांड में नामजद आरोपितों की तलाश में कर्नाटक की चार सदस्यीय पुलिस टीम उप निरीक्षक रंजीत कुमार के नेतृत्व में गुरुवार की देरशाम जौनपुर पहुंची। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा से मिलने के बाद कोतवाली पहुंचकर अपनी आमद दर्ज कराई। इसके बाद शहर कोतवाली में सीओ सिटी आयुष श्रीवास्तव व प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र के साथ बंद कमरे में सवा घंटे बैठक कर आरोपितों की गिरफ्तारी व अन्य विधिक कार्रवाई के लिए रणनीति बनाई।

    कर्नाटक पुलिस टीम बेंगलुरु से शाम को हवाई जहाज से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंची। वहां से कार से पुलिस अधीक्षक के कैंप कार्यालय पहुंचे। जहां पुलिस अधीक्षक से मिलकर घटना की जानकारी देने के बाद सदर कोतवाली पहुंची। प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्र ने टीम के आने की पुष्टि की। कहा कि टीम आई बैठक बाद विश्राम के लिए होटल चली गई। अब जो भी कार्रवाई होगी, वह सुबह होगी। 

    यह भी पढ़ें: 40 लाख की नौकरी करने वाला दहेज में… अतुल सुभाष ने कोर्ट में उठाया था सवाल, 2022 में शुरू हुआ था मुकदमे का सिलसिला!

    यह भी पढ़ें: Atul Subhash Case: अतुल के वकील ने कोर्ट में दिया प्रार्थना पत्र, कहा- नहीं आ सकते माता-पिता