Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP Weather: दिन भर नहीं निकली धूप, पिछले 15 दिनों से कोहरा व गलन भरी सर्दी से जनमानस बेहाल

    Updated: Sun, 04 Jan 2026 04:19 PM (IST)

    उरई में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जहाँ पिछले 15 दिनों से कोहरे और गलन भरी सर्दी से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। लगातार गिरते तापमान (अधिकतम 16, न्यूनतम 7 डि ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    कई दिनों से नहीं निकली धूप व अधिकतम तापमान में आई गिरावट। जागरण

    जागरण संवाददाता, उरई। सर्दी का असर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। हालत यह है कि अधिकतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज होने से गलन बढ़ गई है। रविवार की सुबह से भले ही कोहरा नहीं हुआ लेकिन सर्द हवा ने लोगों को बेहाल हर दिया। हर कोई सर्दी से बचाव करता दिखा। दिन भर धूप नहीं निकली और शाम को गलन बढ़ गई। इससे लोग आग तापते नजर आए और चौराहों पर भी सन्नाटा रहा। तापमान अधिकतम 16 व न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस रहा।

    पिछले 15 दिनों से कोहरा व गलन भरी सर्दी से राहत नहीं मिल रही है। दो दिन से भले ही कोहरा नहीं हुआ है लेकिन गलन भरी सर्दी कम नहीं है। सुबह से लेकर शाम तक चलने वाली सर्द हवा ने हर किसी को बेहाल कर दिया है। बुजुर्ग व बच्चों को इसके सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है। रोजाना सुबह होने पर लोगों को उम्मीद रहती है कि आज धूप निकलेगी तो सर्दी से कुछ राहत मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।

    कई दिनों से बिल्कुल भी धूप नहीं निकल रही है। इस कारण लोग आग तापते नजर आते हैं। शहर के चौराहों पर भी सर्द हवा चलने के कारण शाम को जल्दा सन्नाटा पसर जाता है। शहर के आंबेडकर चौराहा, जिला परिषद तिराहा, रोडवेज बस स्टैंड, भगत सिंह चौराहा, घंटाघर के पास शाम होते ही अलाव जलने लगते हैं जहां पर लोग आग सेंकते नजर आते हैं। ईओ रामअचल कुरील ने कहा कि शहर में 20 से अधिक स्थानों पर अलाव जलवाए जा रहे हैं जिससे किसी को रात को समय परेशानी न हो सके।

    मजदूरों की बढ़ी समस्या

    शहर के राठ रोड से काम करने जाने वाले मजदूरों की संख्या भी घट गई है। मजदूर रामकेश, पूरन, अजीत, अरविंद ने बताया कि वह तीन दिन से काम की तलाश में घूम रहे हैं लेकिन काम नहीं मिल रहा है। इससे रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। सर्दी के कारण लोग काम कम करवा रहे हैं जिससे मजदूरी नहीं लग रही है।

    यह भी पढ़ें- UP Weather: यूपी के 30+ जिलों में दो दिन छाएगा घना कोहरा, पढ़िए शीतलहर को लेकर ताजा अपडेट

    यह भी पढ़ें- UP Weather Updates: हमीरपुर में बूंदाबांदी, कानपुर देहात में मुरी एक्सप्रेस में बच्चे और फतेहपुर में किसान की सर्दी से मौत