UP: दीवार गिरने से घायल वृद्ध की उपचार के दौरान मौत, नमामि गंगे योजना के तहत 20 दिन पहले बनाया गया था दीवार
उरई नमामि गंगे योजना के तहत गांव में पानी टंकी के पास एक दीवार का निर्माण हुआ था। जो शुक्रवार को भर भराकर गिर गई। एक वृद्ध पास में जानवर चरा रहा था जो दीवार गिरने से मलबे में दब गया।

जागरण संवाददाता, उरई : नमामि गंगे योजना के तहत गांव में पानी टंकी के पास एक दीवार का निर्माण हुआ था। जो शुक्रवार को भर भराकर गिर गई। इस दौरान एक वृद्ध पास में जानवर चरा रहा था जो दीवार गिरने से मलबे में दब गया। सूचना पाकर पहुंचे स्वजन ने वृद्ध को घायल अवस्था में मेडिकल कालेज उरई में भर्ती कराया। जहां शनिवार की सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
20 दिन पहले बनवाया गया था दीवार
रेंढर थाना के ग्राम क्योलारी में बीते 20 दिन पहले गांव में दीवार का निर्माण कराया गया था। दीवार निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग कराया गया था । बीते शुक्रवार को दीवार गिर गई। दीवार के पास गांव के ही शुकु (65 वर्ष) अपनी भैंस चरा रहे थे। तभी दीवार गिरने से वह मलबे के नीचे दब गए। सूचना मिलते ही उनका भतीजा संतोष मौके पर पहुंचा और वृद्ध को घायल अवस्था में राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया जहां शनिवार की सुबह उपचार के दौरान वृद्ध की मौत हो गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।