Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल दहला देने वाली घटना, पत्नी से कलह में पिता दो मासूम बेटियों को गोद में लेकर यमुना में कूदा

    By ajay dixit Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Mon, 18 Aug 2025 02:55 PM (IST)

    उरई में 35 वर्षीय पिता ने सोमवार को पत्नी से विवाद के बाद दो मासूम पुत्रियों के साथ यमुना नदी में छलांग लगा दी। ग्रामीणों के अनुसार दोपहर करीब 12 बजे वह चार साल की अला और दो साल की बाबू को गोद में लेकर जुही गांव स्थित पुल पर पहुंचा और अचानक नदी में कूद गया। तेज बहाव के कारण ग्रामीणों के प्रयास सफल नहीं हो सके।

    Hero Image
    यमुना नदी में कूदे पिता और बेटियों की तलाश करते पुलिस अधिकारी। जागरण

    जागरण संवाददाता, उरई। उरई में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। घरेलू कलह से तीन लोगों की जिंदगी पर बन आई है। पत्नी से कलह के बाद पति ने खौफनाक कदम उठाया जिससे हर किसी का दिल दहल गया। उसने अपनी दो मासूम बेटियों को गोद में लेकर यमुना नदी में छलांग लगा दी है। तेज बहाव में उनकी तलाश जारी है। इसी तरह से नौ अगस्त को बांदा में भी एक मामला सामने आया था। घरेलू कलह के बाद एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ नहर में कूद गई थी। चारों की डूबने से मौत हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जगम्मनपुर ग्राम पंचायत के मजरा मढ़ेपुरा निवासी 35 वर्षीय रज्जन निषाद अपनी दो मासूम पुत्रियों चार साल की अला, दो साल की बाबू के साथ जुही गांव स्थित पुल से यमुना नदी में छलांग लगा दी। कुछ ग्रामीणों ने यह देखा तो रामपुरा पुलिस को इसकी सूचना दी और मौके पर ग्रामीण पहुंच गए। पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक और मासूम की तलाश में जुटी हुई है।

    यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी में तबाही पर IIT Kanpur के प्रोफेसर ने किया अध्ययन, बादल फटना नहीं इसे बताया हादसे की वजह

    ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि सोमवार दोपहर करीब 12 बजे रज्जन अपनी दो पुत्रियों को गोद में लेकर जुही का पुल के पास पहुंचा और वहां दोनों को गोदी लेकर पुल से नदी में कूद गया। उस दौरान पुल पर सन्नाटा था। दूर से कुछ गांव के लोगों ने युवक को कूदते देखा तो बचाव के लिए प्रयास किए और शोर भी मचाया लेकिन तेज बहाव के कारण असफल रहे।

    यह भी पढ़ें- यूपी में धरती के भगवान का करिश्मा, 2 घंटे में 76 बार एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन देकर बचाई लड़के की जान

    कुछ देर में ही ग्रामीणों से मिली जानकारी पर पुलिस फोर्स पहुंचा और गोताखोर भी बुलाए गए। सीओ अंबुज सिंह ने बताया कि गोताखोर की मदद से युवक व मासूमों को पता लगाया जा रहा है।

    एसपी डा. दुर्गेश कुमार ने बताया कि युवक का अपनी पत्नी से सोमवार सुबह विवाद होने की बात सामने आई है, कहासुनी के बाद पत्नी मायके चली गई। इधर, गुस्सा कर पति अपनी दो मासूम बेटियों के साथ जुही गांव के पास यमुना नदी पर बने पुल पर पहुंचा और दोनों बेटियों को गोदी में लेकर छलांग लगा दी।