Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    क्रिसमस पर पिता ने नहीं दिलाया आईफोन तो किशोरी ने उठाया खौफनाक कदम, घर में मचा कोहराम

    Updated: Tue, 30 Dec 2025 03:14 PM (IST)

    जालौन में एक 17 वर्षीय छात्रा माया ने आईफोन न मिलने पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। कक्षा 11 में पढ़ने वाली माया ने क्रिसमस पर अपने टेंपो चालक ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रतीकात्मक तस्वीर

    संवाद सूत्र, जागरण जालौन। पापा मुझे आईफोन चाहिए नहीं तो विद्यालय नहीं जाऊंगी। यह जिद कक्षा 11 में पढ़ने वाली छात्रा माया की रही। टेंपो चालक पिता ने इसे अनसुना कर दिया। दो दिन बाद फिर पुत्री ने पिता से कहा कि उसे फोन दिला दे नहीं तो अच्छा नहीं होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार भी पिता ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया। रविवार को पिता टेंपो लेकर चला गया और छात्रा की मां व भाई खेत पर चले गए। जब पिता घर खाना खाने आया तो पुत्री बेसुध पड़ी मिली। पिता उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले गया तो डॉक्टर ने बताया कि उसने विषाक्त पदार्थ खाया है।

    जिसे झांसी रेफर किया गया जहां देर रात उसकी मौत हो गई। स्वजन ने बगैर किसी सूचना के शव को नदी में जल प्रवाह कर दिया। थाना क्षेत्र के ग्राम कुसमिलिया निवासी तुलसीराम राजपूत उर्फ बाले टेंपो चलाकर पत्नी बबली देवी, पुत्र मानी राजपूत व पुत्री माया देवी का भरण पोषण करता है।

    तुलसीराम की 17 वर्षीय पुत्री माया देवी इंटर कॉलेज कुसमिलिया में कक्षा 11 की छात्रा थी। क्रिसमस-डे पर माया ने पिता से कहा कि उसे आईफोन दिलाए नहीं तो वह स्कूल नहीं जाएगी। इस पर पिता ने उसकी बात पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और अपने काम में लग गया।

    शनिवार को फिर से माया ने पिता से कहा कि उसे आईफोन दिला दे नहीं तो ठीक नहीं होगा। इस बार भी तुलसीराम ने पुत्री की बात को अनसुना कर दिया। रविवार को तुलसीराम टेंपो लेकर चला गया। उसकी पत्नी बबली देवी व पुत्र मानी राजपूत खेत पर मटर की फली तोड़ने चले गए।

    दोपहर में टेंपो लेकर तुलसीराम घर आया तो देखा के पुत्री कमरे में बेसुध पड़ी है। इसके बाद वह कुछ लोगों की मदद लेकर टेंपो से इलाज के लिए पुत्री को मेडिकल कॉलेज ले गया। जहां डॉक्टर ने बताया कि किशोरी ने विषाक्त पदार्थ का सेवन किया है जिससे उसकी हालत खराब हो गयी।

    इसके बाद किशोरी को मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया जहां देर रात उसकी मौत हो गई। पिता पुत्री का शव लेकर घर आया और बगैर किसी को सूचना दिए उसका जल प्रवाह कर दिया। एसएसआई प्रेमपाल ने बताया कि थाने कोई सूचना नहीं दी गई है।

    यह भी पढ़ें- यूपी में दिनदहाड़े शराब ठेके के सेल्समैन की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी

    कीमत सुन पिता ने किया था समझाने का प्रयास 

    माया देवी के पिता तुलसीराम ने बताया कि पुत्री का मोबाइल टूट गया था। इस पर वह आईफोन दिलाने की जिद कर रही थी। फोन की कीमत पता की तो वह काफी महंगा था। इस कारण उसने पुत्री से कहा भी था कि कुछ दिन रुक जाओ फिर उसे दिला देंगे। आर्थिक स्थिति खराब होने पर वह उसकी मांग पूरी नहीं कर सका।