Bijli Bill: यूपी में दूसरी बार बिजली बिल में छूट का मौका, जल्द जमा कर लें... इतने प्रतिशत माफ हो सकता है ब्याज
जालौन में एकमुश्त समाधान योजना के तहत उपभोक्ता अपने बिलों का भुगतान कर सकते हैं और सरचार्ज में छूट प्राप्त कर सकते हैं। योजना का पहला चरण 31 दिसंबर तक ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, उरई (जालौन)। जालौन में बिजली बिल के बकाएदारों को लाभ प्रदान करने के लिए सरकार ने 15 दिसंबर से एकमुश्त समाधान योजना की शुरुआत की थी। योजना का पहला चरण 31 दिसंबर तक चला, अब एक जनवरी से दूसरा चरण शुरू हो गया है, जो 15 जनवरी तक चलेगा।
शहरी क्षेत्र में पहले चरण में बिजली विभाग को करीब 2.50 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त हुआ। पहले चरण में शहरी क्षेत्र के छह हजार उपभोक्ताओं ने लाभ लिया। दूसरे चरण में सरचार्ज पहले चरण की अपेक्षा 10 प्रतिशत कम हो गया है।
सरकार बिजली बिल बकाएदारों को दे रही छूट
जनपद के बिजली बिल के बकाएदारों को बिल का भुगतान करने के लिए शासन स्तर से एकमुश्त समाधान योजना चल रही है। बिल बकाएदारों से राजस्व जमा कराने के लिए विभाग की टीम घर-घर भ्रमण कर रही है। पहले चरण में शहरी क्षेत्र के छह हजार बकाएदार ओटीएस योजना का लाभ ले चुके हैं।
इसे भी पढ़ें- UPPCL: बिजली बकाएदारों के लिए 15 दिसंबर से सरचार्ज में मिलेगी छूट, योजना तीन चरणों में कुल 47 दिनों तक रहेगी लागू

बिल के आधार पर उपभोक्ताओं को मिल रही छूट
पहले चरण की अपेक्षा दूसरे चरण में सरचार्ज में कुछ छूट कम कर दी गई है। जिन उपभोक्ताओं का बिल पांच हजार रुपये से कम है, उन्हें सरचार्ज में 80 प्रतिशत की छूट का लाभ मिल रही है। जबकि जिन उपभोक्ताओं का बिल पांच हजार से अधिक है, उन्हें सरचार्ज में केवल 50 प्रतिशत ही छूट का लाभ विभाग से मिल पा रहा है।
उपभोक्ताओं को बकाया बिल जमा करने की सुविधा विभागीय कार्यालय में मिल रही है। इसके लिए बकायदा अलग से काउंटर लगाए गए हैं, जो उपभोक्ता बड़े बकाएदार हैं वह किश्त में बकाया जमा करने का लाभ ले रहे हैं।
दूसरे चरण में उपभोक्ता 15 जनवरी तक ले सकते हैं लाभ
विभाग भी उनकी किश्त बनाकर सरचार्ज में छूट का लाभ प्रदान कर रहा है। बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता जितेंद्र नाथ का कहना है कि दूसरे चरण में लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं की विभाग में भीड़ जुट रही है। दूसरा चरण 15 जनवरी तक चलेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।