Job Fair: नौकरियां ही नौकरियां... यूपी के इस जिले में छह कंपनियां दे रही हैं जॉब, जल्दी करें अप्लाई
हाथरस के सासनी में 26 अप्रैल को जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में सुबह 10 बजे से शुरू होने वाले इस मेले में लगभग 350 पदों के लिए हाईस्कूल से लेकर परास्नातक तक के 18 से 40 वर्ष के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं।

जागरण संवाददाता, हाथरस। जिला सेवायोजन कार्यालय, कौशल विकास मिशन एवं जिला उद्योग केंद्र द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेला 26 अप्रैल को लगाया जाएगा। ये मेला केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, सासनी कोतवाली चौराहा, जलेसर रोड, किशनगढ़ी, सासनी में सुबह 10 बजे से आयोजित किया जाएगा।
इस रोजगार मेले में पांच-छह कंपनियों द्वारा लगभग 350 रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। रोजगार मेले में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक आइटीआइ, डिप्लोमा इत्यादि उत्तीर्ण अभ्यर्थी, जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष हो प्रतिभाग कर सकते हैं।
जिला सेवायोजन कार्यालय, कौशल विकास मिशन की ओर से लगेगा मेला
इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल रोजगार संगम.यूपी. जीओवी. इन (rojgaarsangam.up.gov.in पर अपना आनलाइन पंजीयन कराकर 26 अप्रैल को केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान परिसर में आयोजित होने वाले रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं तथा अभ्यर्थी साक्षात्कार को अपने साथ सभी शैक्षिक प्रमाण पन्नों की प्रतिलिपि एवं बॉयोडाटा लेकर अवश्य आएं।
मेले में छह कंपनियों के प्रतिनिधि लेंगे 350 पदों को अभ्यर्थी के साक्षात्कार
रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले अपने ब्राउजर में rojgaarsangam.up.gov.in पोर्टल खोलकर उपर दायीं ओर Signup/Login में जाकर जाब सीकर ऑप्शन का चयन करना है। साइन अप पेज पर सभी सूचनाएं भरकर सबमिट करने पर प्राप्त ओटीपी को वेरीफाई करें। इसके पश्चात मोबाइल नंबर व पासवर्ड डालकर साइन-इन करें।
भरनी होंगी सभी डिटेल्स
विवरण पेज खुलने पर पर्सनल डिटेल, एड्रेस, फिजीकल डिटेल, कैरियर प्रोफाइल, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, लैंग्वेज, एक्सपीरियंस, स्किल आदि आप्शन दिखायी देंगे। अभ्यर्थी सभी आप्शन पूर्ण रूप से भरकर दोबारा चेक करने के पश्चात डाक्यूमेंट अपलोड करें। इसके बाद सबमिट व लॉक बटन पर प्रेस करने पर रजिस्ट्रेशन नंबर अभ्यर्थी को प्राप्त हो जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।