Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलीगढ़ में पानी न मिलने पर हंगामा, महिलाओं ने लगाए 'मकान बिकाऊ हैं' के पोस्टर; कहा- बरात के लिए कैसे होगा इंतजाम?

    Updated: Wed, 23 Apr 2025 01:59 PM (IST)

    Aligarh News अलीगढ़ के ऊपरकोट क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। गुस्साए निवासियों ने यह मकान बिकाऊ है के पोस्टर लगाकर पलायन की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि जलापूर्ति न होने से दैनिक कार्य बाधित हो रहे हैं और अधिकारियों द्वारा कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

    Hero Image
    चिराग चियान में मकान बिकाऊ के लगे पोस्टर को दिखाती महिला। जागरण

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। Aligarh News: ऊपरकोट के चिराग चियान माेहल्ले में लोगों को पिछले 15 दिनों से पर्याप्त मात्रा में पेयजल नहीं मिल रहा है। इससे आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को क्षेत्र में सड़क पर उतरकर हंगामा किया। महिलाओं ने खाली बाल्टियां लहराकर नगर निगम विरोधी नारे लगाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा लोगों ने ‘यह मकान बिकाऊ है, यहां पानी की समस्या है’ कागज पर लिखकर पोस्टर बनाए और घरों के दरवाजे पर चिपका दिए। घरों में ताला डालकर लाेग सड़क पर विरोध जताने लगे। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि चिराग चियान क्षेत्र में पर्याप्त पानी न आने से रोजमर्रा के काम अटक जाते हैं, आस-पड़ोस से पानी लेना पड़ता है।

    चिराग चियान मोहल्ले में लोगों ने पलायन की दी चेतावनी, 15 दिन से पानी नहीं

    क्षेत्रीय निवासी शहाबुद्दीन ने सीधे प्रदेश सरकार पर निशाना साध दिया। कहा कि सरकार क्षेत्र की जनता को पानी नहीं देना चाह रही है। इसीलिए अधिकारी भी आंख मूंदे बैठे हैं। अफजल अंसारी ने बताया कि वाटरवक्र्स, घुड़ियाबाग व बारहद्वारी के नलकूपों से ओवरहेड टैंक भरता है, उससे पानी क्षेत्रों में भेजा जाता है। इन नलकूपों की मोटरें खराब होने से ओवरहेड टैंक भर नहीं पाता है। इसके चलते पर्याप्त जलापूर्ति नहीं होती है।

    पानी के खाली बर्तन दिखाते लोग।

    बनियापाड़ा क्षेत्र में पानी पहुंचता है लेकिन उसी के बराबर में चिराग चियान क्षेत्र में पानी नहीं पहुंचता है। इसलिए लोगों ने यहां से पलायन करने का निर्णय किया है। जब गर्मी में पेयजल ही उपलब्ध नहीं हो पा रहा तो ऐसे रोज-रोज कैसे गुजर-बसर हो पाएगा?

    आनी है बरात, घर पर पानी नहीं

    चिराग चियान निवासी शकील अहमद ने बताया कि उनके घर पर वैवाहिक समारोह है। तीन दिन पहले हल्दी की रस्म थी। घर पर रिश्तेदारों का आना-जाना लगा है। मगर पानी न होने समस्या हो रही है। मस्जिद से पानी लाकर काम चलाना पड़ रहा है। घर पर सभी काम अटके हुए हैं। नगर निगम में शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हाे रही है।

    क्षेत्र में पिछले दो हफ्ते से पानी नहीं आ रहा है। बनियापाड़ा में पानी आता है लेकिन चिराग चियान में आपूर्ति नहीं होती। इसकी शिकायत लंबे समय से कर रहे हैं लेकिन कोई सुधार नहीं। मोहम्मद शाकिर

    भीषण गर्मी में पानी न मिलने से लोग परेशान हो रहे हैं। मस्जिद व आस-पड़ोस से पानी लेने को मजबूर हो रहे हैं। इस तरह कितने दिन तक काम चल पाएगा। जनता परेशान हो रही है। नजर

    ये भी पढ़ेंः दरांती से फटाफट गेहूं की कटाई देखकर किसान हुए दंग, पैंट-शर्ट और काला चश्मा पहने खेत में उतरे ADM संतोष कुमार सिंह

    ये भी पढ़ेंः कासगंज में एक और गैंगरेपः शादी में दोस्ती की फिर मिलने बुलाया, दरिंदगी का वीडियो बनवाकर साथियों को बांटा

    अभी कई लोग पलायन करने के फैसले कर रहे हैं। अगर दो दिन में पानी की व्यवस्था नहीं सुधरी तो सीधे निगम में ही डेरा जमा लेंगे। जब तक पानी नहीं आएगा तब तक विरोध होगा। शाहिद

    गर्मी में जनता को पानी न मिले इससे बुरी बात क्या हो सकती है? अधिकारियों व मेयर को इस ओर ध्यान देना चाहिए। क्षेत्र की जनता बिना पेयजल के कई दिनों से परेशान हो रही है। इमाम मिनहाज

    अवर अभियंता व सहायक अभियंता को निर्देश दिए हैं कि क्षेत्र में जलसमस्या को तत्काल दूर कराएं। बुधवार को मैं खुद क्षेत्र में जाकर देखूंगा कि आखिर समस्या क्यों आ रही है? इसको दूर कराया जाएगा। सुरेश चंद, प्रभारी महाप्रबंधक, जलकल, नगर निगम

    comedy show banner
    comedy show banner