युवक संग छोले भटूरे खा रही थी युवती, तभी पहुंचा भाई और दुकान पर मच गया घमासान; प्रेमी की लगाई जमकर पिटाई
हाथरस में राम मंदिर के सामने एक युवती और उसके प्रेमी के साथ मारपीट की घटना सामने आई। छोले भटूरे खाने पहुंचे प्रेमी युगल को युवती के भाई ने देख लिया जिसके बाद उसने मारपीट शुरू कर दी। बचाने आई युवती को भी पीटा गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चार लोगों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।

संस, जागरण. हाथरस। तालाब चौराहा रेलवे क्रासिंग के निकट राम मंदिर के सामने मंगलवार की दोपहर एक युवती और उसके प्रेमी के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। युवती अपने प्रेमी के साथ छोले भटूरे खाने पहुंची थी, तभी उसका भाई वहां पहुंच गया और बहन को प्रेमी के साथ देखकर गुस्से में आ गया।
भाई ने अपने प्रेमी के साथ जमकर मारपीट शुरू कर दी। जब युवती अपने प्रेमी को बचाने के लिए बीच में आई, तो भाई और उसके साथियों ने युवती के बाल पकड़कर उसे घसीटा और थप्पड़ों से उसकी पिटाई कर दी। घटना के दौरान वहां काफी भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी।
राम मंदिर के सामने मारपीट और हंगामा, पुलिस ने चार को पकड़ा
सूचना मिलते ही हाथरस गेट कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने वहां से भीड़ को हटाया और चार लोगों को पकड़ कर हिरासत में ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मारपीट- हंगामा करने वाले आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।
इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मारपीट और हंगामा साफ देखा जा सकता है। वीडियो में दिख रहा है कि भाई और उसके साथी युवती और उसके प्रेमी के साथ मारपीट कर रहे हैं। पुलिस वीडियो के आधार पर भी मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।