Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक संग छोले भटूरे खा रही थी युवती, तभी पहुंचा भाई और दुकान पर मच गया घमासान; प्रेमी की लगाई जमकर पिटाई

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 02:20 PM (IST)

    हाथरस में राम मंदिर के सामने एक युवती और उसके प्रेमी के साथ मारपीट की घटना सामने आई। छोले भटूरे खाने पहुंचे प्रेमी युगल को युवती के भाई ने देख लिया जिसके बाद उसने मारपीट शुरू कर दी। बचाने आई युवती को भी पीटा गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चार लोगों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    श्रीराम मंदिर के सामने मारपीट और हंगामा को देख मौके पर पुलिस। जागरण।

    संस, जागरण. हाथरस। तालाब चौराहा रेलवे क्रासिंग के निकट राम मंदिर के सामने मंगलवार की दोपहर एक युवती और उसके प्रेमी के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। युवती अपने प्रेमी के साथ छोले भटूरे खाने पहुंची थी, तभी उसका भाई वहां पहुंच गया और बहन को प्रेमी के साथ देखकर गुस्से में आ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाई ने अपने प्रेमी के साथ जमकर मारपीट शुरू कर दी। जब युवती अपने प्रेमी को बचाने के लिए बीच में आई, तो भाई और उसके साथियों ने युवती के बाल पकड़कर उसे घसीटा और थप्पड़ों से उसकी पिटाई कर दी। घटना के दौरान वहां काफी भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी।

    राम मंदिर के सामने मारपीट और हंगामा, पुलिस ने चार को पकड़ा

    सूचना मिलते ही हाथरस गेट कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने वहां से भीड़ को हटाया और चार लोगों को पकड़ कर हिरासत में ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मारपीट- हंगामा करने वाले आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

    इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मारपीट और हंगामा साफ देखा जा सकता है। वीडियो में दिख रहा है कि भाई और उसके साथी युवती और उसके प्रेमी के साथ मारपीट कर रहे हैं। पुलिस वीडियो के आधार पर भी मामले की जांच कर रही है।

    ये भी पढ़ेंः Mainpuri Accident: रक्षाबंधन मनाने बिहार जा रहा था परिवार, कार लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक से टकराई, अधिवक्ता की मौत

    ये भी पढ़ेंः फर्जी डिग्री बनाकर चला रहा था अल्ट्रासाउंड सेंटर... एक चूक में पकड़ा जालसाज 'डाक्टर'; पुलिस ने भेजा जेल