Mainpuri Accident: रक्षाबंधन मनाने बिहार जा रहा था परिवार, कार लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक से टकराई, अधिवक्ता की मौत
मैनपुरी में लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बिहार के एक अधिवक्ता की मृत्यु हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ रक्षाबंधन मनाने दिल्ली से घर जा रहे थे तभी उनकी कार को एक मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में तीन अन्य लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

संसू, जागरण. करहल/मैनपुरी। दिल्ली से रक्षाबंधन का त्योहार मनाने घर जा रहे बिहार के अधिवक्ता की कार में लखनऊ एक्सप्रेस पर मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में अधिवक्ता की मृत्यु हो गई। जबकि उनके तीन साथी घायल हो गए हैं।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज सैफई में भर्ती कराया। शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर घटना की जानकारी स्वजन को दी। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर आवागमन सुचारू कराया है।
हादसे में कार सवार तीन अन्य हुए घायल, मेडिकल कालेज में भर्ती
बिहार के चंपारण जिले के इमरान चौक निवासी 25 वर्षीय राजकुमार दिल्ली में अधिवक्ता हैं। उनके दोस्त सुमित, विनीत कुमार और मानस भी दिल्ली में रहकर आइटी कंपनी में नौकरी करते थे। रक्षाबंधन त्योहार को मनाने के लिए चारों दोस्त सोमवार की रात दिल्ली से कार द्वारा बिहार के लिए निकले थे। कार को मानस चला रहे थे। जब कार मंगलवार सुबह छह बजे के करीब लखनऊ एक्सप्रेस वे पर करहल क्षेत्र में माइल स्टोन 89 के पास पहुंची। तभी पीछे से आए अनियंत्रित मिनी ट्रक ने कार में टक्कर मार दी।
ट्रक छोड़कर भाग गया चालक
हादसे में राजकुमार की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि मानस, सुमित और विनीत घायल हो गए। इस बीच चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। हादसे की सूचना पाकर करहल प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह भाटी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने एंबुलेंस से घायलों को मेडिकल कालेज सैफई में भर्ती कराया। राजकुमार के शव को मोर्चरी पर रखवाकर स्वजन को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को थाने लाकर खड़ा कराया और चालक की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने दी जानकारी
करहल इंस्पेक्टर महाराज सिंह भाटी ने बताया कि घायलों द्वारा दी गई जानकारी पर मृतक के स्वजन को घटना की सूचना दे दी गई है। स्वजन के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। टक्कर मारने वाले मिनी ट्रक चालक की तलाश कर मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।