Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में 50 हजार की रिश्वत लेता सरकारी अधिकारी गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से मचा हड़कंप

    Updated: Thu, 30 Jan 2025 08:51 AM (IST)

    Hathras Latest News हाथरस नगर पालिका के मुख्य स्वच्छता निरीक्षक महेश कुमार को बुधवार को एंटी करप्शन अलीगढ़ की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। सफाई ठेकेदार के भुगतान का बिल पास करने के लिए 50 हजार रुपये रिश्वत में लिए थे। कार्रवाई से नगर पालिका में हड़कंप मच गया है। गुरुवार को मेरठ न्यायालय में पेश किया जाएगा।

    Hero Image
    यूपी में 50 हजार की रिश्वत लेता सरकारी अधिकारी गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, हाथरस। नगर पालिका के मुख्य स्वच्छता निरीक्षक (सीएसआइ) महेश कुमार को बुधवार को एंटी करप्शन अलीगढ़ की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। सफाई ठेकेदार के भुगतान का बिल पास करने के लिए 50 हजार रुपये रिश्वत में लिए थे। चाय की दुकान पर लेनदेन हुआ। नोटों की गड्डी जैकेट में छिपा ली, तभी टीम पहुंच गई। उसे थाना हाथरस गेट ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया गया। अभियोग पंजीकृत करा दिया गया। गुरुवार को मेरठ न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस कार्रवाई से नगर पालिका में अफरा-तफरी मची हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर पालिका में डोर टू डोर सफाई कार्य कराने वाले ठेकेदार श्याम चौधरी का सात लाख रुपये का पेमेंट रुका हुआ था। ठेकेदार का आरोप है कि इसके बिल पास करने के लिए सीएसआइ महेश कुमार ने 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत ठेकेदार ने अलीगढ़ की एंटी करप्शन टीम से की। शिकायत के बाद टीम सक्रिय हुई।

    तय योजना के अनुसार, ठेकेदार का परिचित व्यक्ति 50 हजार रुपये लेकर नगर पालिका कार्यालय के सामने जिला अस्पताल के पास चाय की दुकान पर पहुंचा। वहां सीएसआइ भी आ गया, जिसने 50 हजार रुपये लेकर जैकेट में रख लिए। इसी बीच एंटी करप्शन टीम के एसएचओ देवेंद्र सिंह के साथ टीम ने उन्हें पकड़ लिया। उनकी तलाशी ली गई तो जैकेट में से 50 हजार रुपये की गड्डी नीचे गिर गई।

    डेढ़ साल पहले पालिका में बने थे सीएसआइ

    मथुरा के थाना हाईवे क्षेत्र की टेक मेन सिटी निवासी महेश कुमार डेढ़ साल पहले स्वच्छता निरीक्षक के पद पर नियुक्त हुए थे। वरिष्ठ होने के चलते मुख्य स्वच्छता निरीक्षक का अतिरिक्त प्रभार उन्हें सौंपा गया था। आरोप है कि ठेकेदार का ठेका भी इसी कर्मी ने निरस्त कराया था। तभी से यह मामला गर्माया हुआ था। सीएसआइ के पकड़े जाने के बाद नगर पालिका में अफरा-तफरा मच गई। कुछ देर के लिए कामकाज रुक गया। पूरे दिन इसी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। पालिका कर्मी सहमे दिखे।

    अलीगढ़ प्रभारी निरीक्षक एंटी करप्शन टीम, देवेंद्र सिंह ने बताया

    50 हजार रुपये रिश्वत मांगने की शिकायत ठेकेदार श्याम चौधरी ने की थी। शिकायत के बाद टीम ने 50 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ मुख्य स्वच्छता निरीक्षक महेश कुमार को पकड़ा है। उनके खिलाफ हाथरस गेट थाने में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।

    इसे भी पढ़ें: Hathras News: एक ही स्थान पर दो बार हुआ हुआ ध्वजारोहण, लड्डू बंटे एक बार... चर्चा में हाथरस का गणतंत्र दिवस