हाथरस में सांडों की भिड़ंत से मची खलबली, सड़क पर लगा लंबा जाम
हाथरस में अलीगढ़ रोड स्थित चिंताहरण मंदिर के पास दो सांडों की भिड़ंत से अफरा-तफरी मच गई। इस अचानक हुई घटना से यातायात ठप हो गया और लोग भागने लगे। करीब ...और पढ़ें

सड़क पर गिरे बाइक सवार।
जागरण संवाददाता, हाथरस। अलीगढ़ रोड स्थित चिंताहरण मंदिर के पास रविवार दोपहर दो सांडों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। अचानक हुई इस भिड़ंत में पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। लोग भागे, वाहन रुके और यातायात ठप हो गया।
दो सांडों की भिड़ंत से मची अफरा-तफरी
प्रत्यक्षदर्शी वंश ने बताया कि दोनों सांड अचानक एक-दूसरे से भिड़ गए। लोगों ने उन्हें शांत करने के लिए पानी डाला, लेकिन सांड और आक्रामक हो गए। वे मुख्य सड़क पर आ गए, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान दो मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो गईं, लेकिन सवार सुरक्षित बच निकले। करीब पांच मिनट बाद सांड वहां से चले गए, तब जाकर यातायात धीरे-धीरे सुचारु हो सका।
गोशालाओं में भेजने की मांग
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से आवारा पशुओं को गोशालाओं में भेजने की मांग की है। उन्होंने कहा, अगर समय रहते आवारा पशुओं को नियंत्रित नहीं किया गया, तो ऐसी घटनाएं आम हो जाएंगी।
यह भी पढ़ें- शराब पिलाकर अप्राकृतिक संबंध बनाता है पति, कमरे में रखा जाता है भूखा-प्यासा; विवाहिता के सनसनीखेज आरोप से पुलिस सन्न

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।