Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पॉर्न साइट्स पर अपलोड किए छात्राओं के वीडियो! अब कहां है असिस्टेंट प्रोफेसर रजनीश ? पुलिस को है तलाश

    Updated: Wed, 19 Mar 2025 08:52 AM (IST)

    Hathras News पीसी बागला डिग्री कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर रजनीश पर छात्राओं के यौन शोषण और दुष्कर्म के आरोप हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग से शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम कॉलेज पहुंची और कार्यालय से दस्तावेज जब्त किए। पुलिस को काफी सबूत मिले हैं जिसमें 14 वीडियो और 10 फोटो शामिल हैं। इनमें से कई वीडियो पॉर्न साइट्स पर अपलोड किए गए थे।

    Hero Image
    Hathras News: असिस्टेंट प्रोफेसर व चीफ प्रोक्टर डॉक्टर रजनीश और कॉलेज।

    जागरण संवाददाता, हाथरस। Hathras News: प्रयोगात्मक परीक्षाओं में फेल करने की धमकी से डराकर यौन शोषण और दुष्कर्म का आरोपित बागला महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर व चीफ प्रोक्टर डॉक्टर रजनीश अभी पुलिस पकड़ से बाहर है। उसकी लोकेशन सर्विलांस के माध्यम से ट्रेस की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज तक पुलिस दबिश दे रही है। मंगलवार को फारेंसिक टीम ने कालेज पहुंच कर इसके कार्यालय में छानबीन की। लैब में भी वीडियोग्राफी करने के साथ दस्तावेज खंगाले। कुछ कागजात पुलिस टीम ने अपने कब्जे में लिए हैं। इससे कालेज में खलबली मची रही।

    शहर के प्रमुख पीसी बागला डिग्री कॉलेज असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर रजनीश के खिलाफ छात्रा ने एक सप्ताह पूर्व राष्ट्रीय महिला आयोग से शिकायत की थी। पत्र के साथ दो सीडी भी भेजींं। आरोप था कि भूगोल का प्रवक्ता डॉक्टर रजनीश प्रयोगात्मक परीक्षाओं में फेल करने का डर और नौकरी लगवाने का प्रलोभन देकर यौन शोषण और दुष्कर्म करता है। अश्लील वीडियो व फोटो बनाता है। कई वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं।

    आयोग को भेजे पत्र के बाद पुलिस ने लिया एक्शन

    आयोग ने पत्र व सीडी पुलिस को भेजते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने सीडी को देखा तो उनमें 14 वीडियो और 10 फोटो मिले हैं। यह वीडियाे प्रोफेसर के छात्राओं के साथ अश्लीलता के हैं। यह अलग-अलग छात्राओं के साथ के हैं। वीडियो भी उसने खुद ही शूट किए हैं।

    पॉर्न साइट्स पर अपलोड करने के साक्ष्य मिले

    पुलिस जांच में ऐसे वाटरमार्क भी मिले हैं जिससे यह पता लगता है कि प्रोफेसर इन वीडियो को पॉर्न साइट्स पर अपलोड करता था। साक्ष्य के आधार पर हाथरस गेट कोतवाली के उपनिरीक्षक सुनील कुमार की ओर से दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया। महाविद्यालय प्रबंध समिति से उसे निलंबित कर दिया है।

    पीसी बागला डिग्री कालेज के भूगोल विभाग में जांच के लिए पहुंची पुलिस टीम। जागरण

    असिस्टेंट प्रोफेसर की तलाश में पुलिस

    डॉक्टर रजनीश वर्ष 2000 में उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग से नियुक्ति हुई थी। वर्तमान में भूगोल विभाग का अध्यक्ष भी है। इसी के चलते फारेंसिक टीम सीधे उसके कार्यालय पर पहुंची। टीम को देखकर वहां मौजूद स्टाफ में खलबली मच गई। इधर आरोपित असिस्टेंट प्रोफेसर की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। सर्विलांस के माध्यम से उसकी लोकेशन को ट्रेस कर रही है। पुलिस की टीमों ने दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, वाराणसी तक दबिश दी है। पुलिस का दावा है जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

    ये भी पढ़ेंः प्रवक्ता ने किया छात्राओं का यौन शाेषण... पास कराने और नौकरी दिलाने के नाम पर करता था गलत काम

    ये भी पढ़ेंः चाऊमीन खाने से मना करने पर हैवान बना पति... पत्नी को पहले खूब पीटा फिर गला दबाकर मारा, एक घंटे लाश के साथ संग रहा

    प्राचार्य के कक्ष में ताला

    पीसी बागला डिग्री कॉलेज में इस प्रकरण के उजागर होने के बाद शिक्षकों में भी खलबली मची हुई है। प्राचार्य भी कालेज में नहीं बैठ रहे हैं। मंगलवार को फारेंसिक और पुलिस टीम कालेज पहुंची तो प्राचार्य वहां मौजूद नहीं थे। उनके कक्ष में ताला लगा हुआ था।

    आरोपित प्रोफेसर की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। हाथरस के अलावा अलग-अलग शहरों में भी टीमें दबिश दे रही हैं। फारेंसिक टीम ने भी साक्ष्य संकलित किए हैं। - चिरंजीव नाथ सिन्हा, एसपी हाथरस