Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाऊमीन खाने से मना करने पर हैवान बना पति... पत्नी को पहले खूब पीटा फिर गला दबाकर मारा, एक घंटे लाश के साथ संग रहा

    Updated: Wed, 19 Mar 2025 07:54 AM (IST)

    Agra News आगरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पत्नी ने चाउमीन खाने से मना कर दिया था जिसके बाद दोनों में बहस हो गई और उसने गुस्से में आकर पत्नी का गला दबा दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, आगरा। एक किराए पर रहने वाले पति संदीप को पत्नी की हत्या के आरोप में पुलिस ने जेल भेजा है। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि पत्नी की हत्या के बाद एक घंटा तक वह कमरे में रहा था। बेटों के मां को अस्पताल ले जाने के बाद वह पुलिस के पास पहुंचा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित खंदौली नंदलाल पुर के कॉस्मेटिक कारोबारी संदीप ने पूछताछ में बताया कि कई वर्षों से उसका पत्नी गुंजन से विवाद चल रहा था। दोनों को एक दूसरे पर शक रहता था। पहले से दोनों में मुकदमा चल रहा है। वह गुंजन से तलाक लेकर अलग होना चाहता था। इसके लिए वकील से कानूनी कार्रवाई करवा रहा था।

    चाऊमीन लेकर आया था पति, खाने से कर दिया था मना

    सोमवार दोपहर को वह पत्नी के लिए चाऊमीन लेकर आया था। पत्नी ने खाने से मना कर दिया। इस बात पर बहस शुरू होने पर उसने पत्नी से मारपीट कर दी। गुंजन ने गुस्से में आकर उसके गाल पर थप्पड़ मार दिया। इस बात से उसके अहं को चोट लगी। गुस्से में वह गुंजन का गला दबाने लगा। बीस मिनट तक गला दबाने के बाद उसके बेसुध होने पर बाहर आ गया।

    सांकेतिक तस्वीर।

    मुकदमा के बाद भी बच्चों के लिए साथ रह रही थी गुंजन

    एक घंटे तक कमरे के बाहर खड़ा रहा। इसके बाद दोनों बेटों से मां को देखने को कहा। बच्चे उसे लेकर अस्पताल जाने लगे। गुस्सा ठंडा होने पर उसे आत्म गलानि होने लगी। बच्चों के आने से पहले ही घर से निकल कर वह पुलिस के पास चला गया।

    ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: यूपी में फिर शुरू होगा बारिश और आंधी-तूफान का दौर, मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी

    ये भी पढ़ेंः फिर सुर्खियों में गाजीपुर जेल... दागी अफसर को सौंपी गई कमान, माफिया मुख्तार को सुविधाएं देने में हो चुका है निलंबित

    लोहे की प्लेट गिरने से गार्ड की मौत

    निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज के पास लोहे की प्लेट ऊपर गिरने से गार्ड की मौत हो गई। बेटे ने कार्यदायी संस्था के प्रबंधक व इंजीनियर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। एत्माद्दौला क्षेत्र में रेलवे ब्रिज का निर्माण हो रहा है। ताजगंज के एमपीपुरा गम्मट के रहने वाली 66 वर्षीय चंद्रभान कुशवाह यहां गार्ड के रूप में काम कर रहे थे। मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे क्रेन से लोहे की प्लेट को निकाला जा रहा था। तभी प्लेट अचानक वहां खड़े चंद्रभान के ऊपर आ गिरी। इससे उनकी मौत हो गई। मृतक के पुत्र दीपक ने कार्यदायी संस्था गैलवेनो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नोएडा के प्रबंधक व इंजीनियर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। 

    comedy show banner
    comedy show banner