Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Crime: 8 हजार रुपये के लिए बड़े भाई की हत्या, सिर पर डंडे से मारा... मां ने छोटे बेटे पर दर्ज कराया केस

    Updated: Sun, 01 Dec 2024 04:22 PM (IST)

    हरदोई में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी। आठ हजार रुपये के विवाद में गुस्से में आकर छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर पर डंडा मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

    Hero Image
    छोटे भाई ने आठ हजार रुपये के लिए बड़े भाई की हत्या कर दी। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता ,हरदोई। हरदोई में आठ हजार रुपये के लिए छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी।बिलग्राम क्षेत्र में आठ हजार रुपये की खातिर हुए विवाद में गुस्से में आपा खोए छोटे भाई ने शनिवार की शाम बड़े भाई से सिर पर डंडा मार दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिजन आनन-फानन में घायल को मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां देर रात उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मृतक की मां ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच में जुट गई है।

    जल जीवन मिशन में ठेकेदारी करते थे धीरेश और श्रवण

    हरपालपुर के ग्राम चौंसार के रहने वाले श्रवण कुमार अपने छोटे भाई धीरेश के साथ बदायूं में जल जीवन मिशन में ठेकेदारी करते थे। साथ में श्रवण के ससुर बिलग्राम के जलालपुर के घनश्याम भी काम करते थे। कुछ माह से श्रवण की पत्नी रीतू अपनी सास राजकुमारी के साथ जलालपुर मायके में रहने लगी थीं।

    दोनों भाइयों के बीच हुआ था विवाद

    परिजनों के अनुसार,  शनिवार शाम धीरेश बदायूं में चल रहे काम का हिसाब लेकर घर आया था। धीरेश नशे की हालत में था। आठ हजार रुपये को लेकर श्रवण और धीरेश के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर गुस्साए धीरेश ने श्रवण के सिर पर डंडे से हमला कर दिया। श्रवण लहुलूहान हो गया।

    इसे भी पढ़ें- हरदोई में भीषण हादसा, बारात से लौट रही बोलेरो-बस में भिड़ंत; पांच की मौत

    उपचार के बाद श्रवण की हो गई थी मौत

    इस बीच परिजन भी मौके पर पहुंचे। मौका पाते ही आरोपित घटनास्थल से फरार हो गया। परिजन गंभीर रूप से घायल श्रवण को लेकर सीएचसी गए, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान देर रात श्रवण की मौत हो गई।

    मां ने आरोपी बेटे के खिलाफ मारपीट का दर्ज कराया केस

    घटना की रात मां राजकुमारी ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मां की तहरीर पर आरोपी धीरेश के खिलाफ मारपीट की एफआइआर दर्ज कर ली थी। इस संबंध में कोतवाल उमाकांत दीपक ने बताया कि मारपीट का मामला पहले से दर्ज है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मारपीट की धारा को गैर इरादतन हत्या में बदल दिया जाएगा।

    इसे भी पढ़ें- Bulldozer Action: यूपी में फिर अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, रामलीला चौराहे के पास तीन पक्के मकान टूटे