Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरदोई में भीषण हादसा, बारात से लौट रही बोलेरो-बस में भिड़ंत; पांच की मौत

    Updated: Mon, 25 Nov 2024 07:46 AM (IST)

    Hardoi Accident हरदोई में एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। हादसा सोमवार तड़के मल्लावां क्षेत्र में कटरा बिल्हौर हाईवे पर गौरी चौराहे के पास हुआ। बोलेरो और बस की आमने-सामने की टक्कर में बोलेरो सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को लखनऊ रेफर किया गया है।

    Hero Image
    दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो इसी में सवार पांच लोगों की चली गई थी जान। जागरण

    संवाद सूत्र, मल्लावां (हरदोई)। कटरा-बिल्हौर हाइवे पर सोमवार की सुबह बारातियों को लेकर लौट रही बोलेरो को तेज गति से जा रही बस ने सामने से टक्कर मार दी। बोलेरो को टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार बस दूसरी तरफ खाई में जाकर पेड़ से टकरा गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस भीषण हादसे में बोलेरो सवार देवरानी-जेठान समेत तीन महिलाओं, बोलेरो चालक के साथ पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए।

    हादसे की खबर मिलते ही खुशियां मातम में बदल गईं और काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। बस भी किसी बारात से लौटी थी। उसमें मात्र पांच सवारियां थीं, जिन्हें छोड़कर चालक फरार हो गया। शुरुआती जांच में हादसे का कारण बस चालक के झपकी आ जाना माना जा रहा है।

    ऐसे हुआ हादसा

    माधौगंज के ग्राम सेवढ़ई के रहने वाले दिग्विजय सिंह की बारात कानपुर के नगर के थाना चौबेपुर के गांव गबढ़हा की काजल के साथ तय हुई थी। रविवार की शाम को बारात चौबेपुर स्थित एक गेस्ट हाउस गई थी। जयमाला कार्यक्रम होने के बाद बारात अलग-अलग वाहनों से वापस आ रही थी।

    कटरा बिल्हौर मार्ग पर सुबह करीब तीन बजे मल्लावां के गौरी चौराहे के पास बारात की एक बोलेरो बघौली से बांगरमऊ की ओर जा रही निजी बस में जा भिड़ी। हादसे में बोलेरो सवार बोलेरो सवार ग्राम सेवढ़ई की सीमा, प्रतिभा व उनकी देवरानी प्रतिभा उर्फ बेबी और सीमा, ग्राम खेरवा की रामलली व बोलेरो चालक कुरसठ के शुभम की मौके पर मौत हो गई, जबकि बोलेरो सवार प्रतिभा उर्फ बेबी का 12 वर्षीय बेटा रुद्र, सीमा का 10 वर्षीय बेटा शौर्य, प्रतिभा का बेटा अनीस, सेवढ़ई की विमला, उन्नाव के बांगरमऊ के ग्राम इंद्रपुर के रामनरेश घायल हो गए। हादसे के दौरान बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।

    पीछे से आए बारातियों ने अन्य लोगों को सूचना दी। पुलिस ने बोलेरो में फंसे घायलों को निकालकर सीएचसी भिजवाया। चिकित्सक ने सभी को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। एएसपी पूर्वी नृपेंद्र ने घटनास्थल पर पहुंचकर पड़ताल की।

    बस चालक की लापरवाही से हादसा

    एएसपी ने बताया कि बस चालक की लापरवाही से हादसा होने की बात सामने आई है। चालक फरार हो गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का मानना है कि जिस तरह से बस दूसरी दिशा में जाकर बोलेरो से टकराई, उससे ऐसा लग रहा है कि बस चालक को झपकी आने से हादसा हुआ है।