Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: शादी से पहले एकतरफा प्यार का खूनी अंजाम, युवती की गोली मारकर हत्या; मातम में बदली खुशियां

    Updated: Tue, 13 May 2025 11:58 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एकतरफा प्रेम के चलते एक युवती की शादी से दो दिन पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई। कन्नौज के रहने वाले प्रेमचंद्र नामक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। युवती की शादी 15 मई को होने वाली थी और घर में खुशियों का माहौल था जो अब मातम में बदल गया है।

    Hero Image
    शादी से दो दिन पहले युवती की गोली मारकर हत्या। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)

     जागरण संवाददाता, हरदोई। एक तरफा प्यार में प्रेमी ने शादी से दो दिन पहले प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी। मंगलवार की सुबह घर से खींचकर वारदात को अंजाम दिया। एएसपी पूर्वी नृपेंद्र ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मल्लावां के ग्राम जरेरा की संगीता की शादी बिलग्राम के ग्राम अजमतनगर टटिया के मायाप्रकाश के साथ तय हुई थी। शादी से पहले की सारी रस्में हो चुकीं थीं। 15 मई को बरात आनी थी। घर में शादी की तैयारियां हो चुकीं थी। दहेज की सामग्री की खरीदारी आदि हो चुका था।

    मंगलवार की सुबह करीब चार बजे संगीता मां के साथ छत पर सो रही थी। उसी समय कन्नौज के बद्दापुरवा का प्रेमचंद्र उर्फ कल्लू अपने दो साथियों के साथ छत पर पहुंच गया। संगीता को चारपाई से खींचने लगा। शोर मचाने पर जागी मां ने विरोध किया तो एक साथी ने उसे पकड़ लिया।

    युवती की हत्या से हड़कंप। जागरण


    इसे भी पढ़ें- यूपी में 8 साल में दबोचे गए आतंकी संगठनों के 142 सहयोगी, एनकाउंटर में एक टेररिस्ट समेत मारे गए 230 अपराधी

    इसी बीच प्रेमचंद्र ने संगीता की गोली मारकर हत्या कर दी। दरवाजे के बाहर खड़े सीएनजी आटो में सवार होकर फरार हो गए। घटना से गांव में सनसनी फैल गई।

    परिवारीजन का कहना है कि प्रेमचंद्र करीब दो वर्ष से संगीता को परेशान कर रहा था। इससे पहले सांडी क्षेत्र में शादी तय हुई थी। प्रेमचंद्र ने लड़के के घर पहुंचकर रिश्ता तोड़वा दिया था। दोबारा शादी तय होने से नाराज होकर वारदात को अंजाम दिया।

    इसे भी पढ़ें- UP News: नेपाल सीमा से सटे अवैध मदरसे-मस्जिद पर चला बुलडोजर, अब तक 171 अतिक्रमण हटाए गए

    एएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फारेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाने को नमूने लिए। एएसपी ने बताया कि टीमें गठित कर जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं।