Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP News: नेपाल सीमा से सटे अवैध मदरसे-मस्जिद पर चला बुलडोजर, अब तक 171 अतिक्रमण हटाए गए

    Updated: Mon, 12 May 2025 10:36 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के नेपाल सीमा से सटे जिलों में अवैध मदरसों और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी है। श्रावस्ती में एक अवैध मदरसे को ध्वस्त किया गया और चार सील किए गए जबकि बहराइच में अतिक्रमण कर बनी मस्जिद को तोड़ा गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है जिसकी शासन स्तर पर निगरानी हो रही है।

    Hero Image
    नेपाल सीमा पर बने अवैध मदरसे व मस्जिद पर चला बुलडोजर। (फाइल तस्वीर)

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। नेपाल सीमा से सटे जिलों में अवैध अतिक्रमण व बिना मान्यता के चल रहे मदरसों के विरुद्ध अभियान के तहत कार्रवाई जारी है। श्रावस्ती में सोमवार को एक अवैध मदरसे पर बुलडोजर चला, जबकि चार अवैध मदरसों को सील किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी तरफ बहराइच में अतिक्रमण कर बनी मस्जिद को ध्वस्त कराया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नेपाल सीमा से सटे जिलों में अवैध अतिक्रमण लगातार ध्वस्त कराए जा रहे हैं। अभियान के तहत बहराइच में एक अवैध मस्जिद को ध्वस्त कराया गया। यहां अब तक कुल 171 अवैध अतिक्रमण हटवाए गए हैं।

    अवैध मदरसे को हटाने के लिए जारी की गई नोटिस

    सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ के ग्राम बगुलहवा में बने अवैध मदरसे को हटाने के लिए नोटिस जारी की गई है, जबकि एक अवैध अतिक्रमण को आरोपित गुलाम महीउद्दीन ने खुद ही हटाया। वहीं, श्रावस्ती में सोमवार को बिना मान्यता के संचालित पांच मदरसों को चिह्नित कर कार्रवाई की गई।

    इनमें तहसील जमुनहा के ग्राम रहमतूगांव में सरकारी भूमि पर बने अवैध मदरसे को ध्वस्त कराया गया। जबकि निजी भूमि पर बने चार मदरसों को सील किया गया। महराजगंज में तहसील नौतनवा के ग्राम सिसवा उर्फ खोरिया स्थित अवैध मजार हटवाई गई।

    बलरामपुर के ग्राम रतनवा, तहसील बलरामपुर में वन विभाग की भूमि पर बनी मजार को ध्वस्त कराया गया। नेपाल सीमा से सटे जिलों में की जा रही कार्रवाई की शासन स्तर पर निरंतर मानीटरिंग की जा रही है।

    इसे भी पढ़ें- यूपी के श्रावस्ती में अवैध मदरसों पर कार्रवाई जारी, दो दिन में सील किए गए 14 मदरसे