Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Neeraj Jadaun IPS: 'मैं क्षमा मांगता हूं...', आईपीएस नीरज जादौन ने कैमरे के सामने क‍िससे और क्‍यों मांगी माफी?

    Updated: Tue, 03 Dec 2024 01:06 PM (IST)

    हरदोई के एसपी आईपीएस अफसर नीरज जादौन का वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल है। इसमे वह उस मह‍िला और उसके पर‍िजनों से माफी मांगते नजर आ रहे हैं ज‍िन्‍हें पु ...और पढ़ें

    Hero Image
    हरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन।- वीड‍ियो ग्रैब (सोशल मीड‍िया)

    जागरण संवाददाता, हरदोई। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गंभीर हालत में कार से शिकायत लेकर आई महिला की कार को गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने अंदर जाने नहीं दिया, परेशान स्वजन उसे चादर में लिटाकर शिकायत के लिए अंदर ले गए। उसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला संज्ञान में आने पर एसपी ने महिला से पुलिस की तरफ से माफी मांगी, उसके मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मियों के विरुद्ध भी जांच का आदेश दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्‍या है पूरा मामला?

    हुआ यूं कि लोनार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी रोली कश्यप, 27 नवंबर को एक हादसे में घायल हो गई थीं। चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया था। स्वजन ने रोली को गंभीर हालत में लखनऊ में भर्ती कराया था। सोमवार को वह लोग रोली को एक कार में लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के गेट पर पहुंचे। कार्यालय में बाहरी वाहनों को अंदर नहीं जाने दिया जाता है और वाहनों को बाहर पार्किंग में खड़ा करना होता है।

    रोली को चादर में ल‍िटाकर एसपी के पास ले गए थे पर‍िजन

    रोली के स्वजन उसे कार से लेकर पहुंचे तो गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने कार को अंदर नहीं जाने दिया। घरवालों से कहा गया कि वह रोली को न ले जाकर अपने आप खुद शिकायत कर दें। उसी बीच रोली के स्वजन उसे एक चादर में लिटाकर एसपी के पास लिए गए। उसी बीच मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

    एसपी ने मांगी माफी

    एसपी नीरज कुमार जादौन तक मामला पहुंचा तो एसपी ने खुद पुलिस की तरफ से महिला और उसके स्वजन से माफी मांगी। कहा कि पुलिस की मंशा गलत नहीं है, गेट पर तैनात पुलिस कर्मियों को ध्यान रखना चाहिए था। भविष्य में ऐसा न हो इसके लिए इंतजाम किए गए हैं। पुलिसकर्मियों से कहा गया है किसी घायल या बीमार का वाहन अंदर तक आने दिया जाए। पूरे मामले की जांच भी कराई जा रही है।

    यह भी पढ़ें: आंख फोड़ी-प्राइवेट पार्ट काटा..., हरदोई में हुए हत्याकांड से पूरा प्रदेश सन्न; अवैध संबंधों की तरफ इशारा!

    यह भी पढ़ें: भांग की गोलि‍यां खाकर आधी रात में मह‍िला के घर पहुंच गया शख्‍स, करने लगा ऐसी ज‍िद... महिला ने उठाया खौफनाक कदम