Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भांग की गोलि‍यां खाकर आधी रात में मह‍िला के घर पहुंच गया शख्‍स, करने लगा ऐसी ज‍िद... महिला ने उठाया खौफनाक कदम

    Updated: Tue, 03 Dec 2024 09:39 AM (IST)

    यूपी के हरदोई ज‍िले में युवक की हत्‍या का पुल‍िस ने सनसनीखेज खुलासा क‍िया है। युवक की हत्‍या अवैध संबंधों के चक्‍कर में की गई थी। पुल‍िस ने इस मामले क ...और पढ़ें

    Hero Image
    आधी रात में घर पहुंचे युवक के साथ मह‍िला ने की बर्बरता।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, हरदोई। यूपी के हरदोई ज‍िले में युवक की हत्‍या का पुल‍िस ने सनसनीखेज खुलासा क‍िया है। युवक की हत्‍या अवैध संबंधों के चक्‍कर में की गई थी। पुल‍िस ने इस मामले का राजफाश करते हुए मह‍िला को ह‍िरासत में ले ल‍िया और पूछताछ कर रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पचदेवरा थाना क्षेत्र के अनंगपुर में 27 नवंबर की रात अजय स‍िंह की हत्या की गई थी। अजय स‍िंह का पर‍िवार की ही एक मह‍िला से अवैध संबंध था।  महिला ने कुछ दिन पहले ही बच्चे को जन्‍म द‍िया था। इसके बाद भी अजय नशे में उससे संबंधों के लिए दबाव डालता था।

    भांग की गोल‍िया खाईं और पहुंच गया मह‍िला के पास

    पुलिस ने बताया कि 27 नवंबर को अजय सिंह, कमलेश के घर पर गया और कुछ समय रुकने के बाद अपने घर आ गया। फिर उसने भांग की गोली खाईं और फिर कमलेश के घर पर पहुंच गया।  कमलेश की पत्नी के कुछ दिन पहले ही बच्चा हुआ था, लेकिन अजय उसके ऊपर संबंधों के लिए जोर डालता था। 27 नवंबर की रात भी यही हुआ।

    साड़ी से गला कसकर कर दी हत्‍या

    दूसरी तरफ कमलेश की पत्नी के पास सोने की मुहर थी। उसे भी अजय मांगता था। दोनों बातों को लेकर अजय और महिला के बीच विवाद हुआ। मारपीट होने लगी। अजय नशे में था तो गिर गया। उसी समय महिला ने अजय का गला घोंट दिया फिर अपनी ही साड़ी से गला कसकर उसकी हत्या कर दी।

    पास के मकान में फेंक द‍िया अजय का शव

    थोड़ी देर बात कमलेश (महिला का पति) घर पहुंचा। उसने अजय सिंह को घर में पड़ा देखा और फिर उसे उठाकर पास के ही मकान में डाल आया। 28 तारीख की सुबह अजय सिंह का शव मिला। सीओ शाहाबाद अनुज मिश्र ने बताया कि महिला को हिरासत में ले लिया गया है, कुछ और जानकारी ली जा रही है।

    नशे में विवाद होने पर युवक ने डंडे से वार कर की थी किसान की हत्या

    हरपालपुर में झाेपड़ी में सोते समय किसान की हत्या करने वाले आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस का दावा है कि शराब के नशे में विवाद होने पर आरोपित ने डंडे से वार कर हत्या की थी। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया।

    प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा ने बताया कि हरपालपुर के ग्राम बरनई के कल्लू शुक्रवार की रात फसल की रखवाली करने के लिए खेत झोपड़ी में सो रहे थे। सोते समय कल्लू की हत्या कर दी गई थी। बेटे की श्यामा कुमार की तहरीर पर पुलिस ने गांव के अंकित के विरुद्ध हत्या की एफआइआर दर्ज की थी। घटना के बाद से आरोपित फरार हो गया था। पुलिस टीमें आरोपित की गिरफ्तारी का प्रयास कर रहीं थीं। रविवार को पुलिस टीम ने अंकित को गिरफ्तार कर लिया। 

    यह भी पढ़ें: आंख फोड़ी-प्राइवेट पार्ट काटा..., हरदोई में हुए हत्याकांड से पूरा प्रदेश सन्न; अवैध संबंधों की तरफ इशारा!