भांग की गोलियां खाकर आधी रात में महिला के घर पहुंच गया शख्स, करने लगा ऐसी जिद... महिला ने उठाया खौफनाक कदम
यूपी के हरदोई जिले में युवक की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। युवक की हत्या अवैध संबंधों के चक्कर में की गई थी। पुलिस ने इस मामले क ...और पढ़ें

भांग की गोलिया खाईं और पहुंच गया महिला के पास
पुलिस ने बताया कि 27 नवंबर को अजय सिंह, कमलेश के घर पर गया और कुछ समय रुकने के बाद अपने घर आ गया। फिर उसने भांग की गोली खाईं और फिर कमलेश के घर पर पहुंच गया।
साड़ी से गला कसकर कर दी हत्या

पास के मकान में फेंक दिया अजय का शव
नशे में विवाद होने पर युवक ने डंडे से वार कर की थी किसान की हत्या
हरपालपुर में झाेपड़ी में सोते समय किसान की हत्या करने वाले आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस का दावा है कि शराब के नशे में विवाद होने पर आरोपित ने डंडे से वार कर हत्या की थी। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा ने बताया कि हरपालपुर के ग्राम बरनई के कल्लू शुक्रवार की रात फसल की रखवाली करने के लिए खेत झोपड़ी में सो रहे थे। सोते समय कल्लू की हत्या कर दी गई थी। बेटे की श्यामा कुमार की तहरीर पर पुलिस ने गांव के अंकित के विरुद्ध हत्या की एफआइआर दर्ज की थी। घटना के बाद से आरोपित फरार हो गया था। पुलिस टीमें आरोपित की गिरफ्तारी का प्रयास कर रहीं थीं। रविवार को पुलिस टीम ने अंकित को गिरफ्तार कर लिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।