Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Crime: हापुड़ में गोली मारकर युवक की हत्या, शव की ना हो पाए पहचान; आरोपियों ने आधा हिस्सा जलाया

    Updated: Sat, 11 Jan 2025 11:52 AM (IST)

    Hapur Crime उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक सनसनीखेज वारदात हुई है। सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव सिखैड़ा और खुड़लिया के बीच NH-09 पर 24 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने शव को जलाने की भी कोशिश की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और इस मामले में आगे की जांंच कर रही है।

    Hero Image
    Hapur News: हापुड़ में युवक की हत्या, शव को जलाने की कोशिश। जागरण फोटो

    केशव त्यागी, हापुड़। Hapur Murder: थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव सिखैड़ा व खुड़लिया के बीच एनएच-09 पर कुछ हत्यारोपियों ने सिर में गोली मारकर 24 वर्षीय युवक की हत्या कर उसके शव को जला दिया। वहीं, पुलिस सोती रही।

    दिलचस्प बात यह है कि घटना की जानकारी थाना बाबूगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संबंधित थाना पुलिस को दी। जिसके बाद एसपी सहित अन्य अधिकारी व फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस ने उसकी शिनाख्त शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों ने पुलिस को अधजले शव की दी जानकारी

    थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक विजय गुप्ता शनिवार सुबह पुलिस टीम के साथ हाईवे पर गश्त के लिए निकले। इस दौरान व सिंभावली थाना क्षेत्र गांव सिखैड़ा व खुड़लिया के बीच एनएच-09 पर एक युवक का अधजला शव पड़ा देखा। उन्होंने मामले की सूचना थाना सिंभावली पुलिस को दी।

    जिसके बाद थाना सिंभावली प्रभारी निरीक्षक श्योपाल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव मिलने की सूचना आग की तरह आसपास के क्षेत्र में फैल गई। मौके पर शव को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों का जमावड़ा लग गया।

    सिखैडा और खुडलिया के बीच नए बाईपास पर हाईवे किनारे पड़ा मिला अधजला शव। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर शव सबको कब्जे में लेकर जहां शुरू कर दी है।

    पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

    पुलिस (Hapur Police) ने लोगों की मदद से शव की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन, कामयाबी नहीं मिल सकी। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

    यह भी पढ़ें: यूपी में कोहरे का कहर: NH-9 पर आपस में भिड़े वाहन, हाईवे पर मची चीख-पुकार; कई लोग घायल

    एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है की हत्या के बाद शव को जलाया गया है। मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। आसपास के थानों में भी उसकी फोटो भेज दी गई है। जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Hapur Accident: कार अनियंत्रित होकर हाईवे से उतरकर गेहूं के खेत में पलटी, नौ घायल; ससुराल से घर लौट रहा था परिवार