यूपी में कोहरे का कहर: NH-9 पर आपस में भिड़े वाहन, हाईवे पर मची चीख-पुकार; कई लोग घायल
हापुड़ में शुक्रवार सुबह घने कोहरे के कारण NH-9 पर कई गाड़ियां आपस में भिड़ गईं। इससे हाईवे पर चीख-पुकार मच गई। बताया गया कि इस हादसे में दो लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। आगे विस्तार से जानिए घटना के बारे में।

जागरण टीम, हापुड़। हापुड़ में थाना बाबूगढ़ थाना के एनएच-09 स्थित गांव सिमरौली के निकट काली नदी के पुल पर शुक्रवार सुबह घने कोहरे के कारण अनियंत्रित अज्ञात वाहन के चालक ने कार में टक्कर मार दी। जिसमें कार सवार मां-बेटा घायल हो गई। इसी बीच पीछे से आ रहे छह अन्य वाहन क्षतिग्रस्त वाहनों से टकरा गए।
इसके अलावा थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव खुडलिया गांव के सामने नए बाईपास पर दोपहर के समय दिल्ली की तरफ से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गेहूं के खेत में पलट गई। जिसमें नौ लोग घायल हो गए।दोनों दुर्घटना में पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
(हादसे में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। जागरण फोटो)
घायलों की हालत में सुधार
क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। फिलहाल घायलों की हालत में सुधार बताया जा रहा है। मामले में अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है।
कोहरे में आपस में टकरा गए आठ वाहन
थाना बाबूगढ़ प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव बदरखा का इमरान अपनी माता हिना के साथ कार में सवार होकर किसी काम से दिल्ली की तरफ जा रहा था। एनएच-09 स्थित गांव सिमरौली के निकट काली नदी के पुल पर घने कोहरे के कारण अनियंत्रित अज्ञात वाहन के चालक ने कार में टक्कर मार दी।
(हादसे के दौरान हाईवे पर चीख-पुकार मच गई। जागरण फोटो)
पीछे आ रही गाड़ियां भी आपस में टकरा गईं
दुर्घटना में कार सवार इमरान व उसकी माता हिना गंभीर रूप से घायल हो गई। कोहरे में दुर्घटना दिखाई देने के कारण पीछे से आ रहे पिकअप के चालक जीशान ने क्षतिग्रस्त वाहनों में टक्कर मार दी। इसके बाद चालक शानू, फहीम, हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल रामकुमार व दो अज्ञात चालकों की अलग-अलग कार क्षतिग्रस्त वाहनों से टकरा गई। दुर्घटना के बाद मौके पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। वाहन चालकों ने इंडिकेटर जला दिए। ताकि, अन्य वाहन न टकरा सकें।
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल भिजवाने के साथ क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। मामले में तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बाल-बाल बची नौ लोगों की जान
जिला मुरादाबाद के थाना मुगलपुरा के मोहल्ला परिगब का शाहबाज अपने परिवार के साथ दिल्ली ससुराल गया हुआ था। शुक्रवार दोपहर वह आई 20 कार में सवार होकर अपने घर लौट रहा था। जैसे ही कार सवार सिंभावली क्षेत्र के खुडलिया गांव के सामने पहुंचा,तभी उसका नियंत्रण कार पर नहीं रहा। इस कारण कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गेहूं के खेत में पलट गई।
दुर्घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार चालक शाहबाज, पत्नी शाहीन, बेटी लायबा, बेटा हमज़ा ,छोटे भाई की पत्नी रुखसार, अफ्फान, आयसा, आयत व अबूबकर घायल हो गए।
सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक श्योपाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायलों को कार से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। चालक शाहबाज, रुखसार और अफ्फान की हालत को नाजुक देखते हुए उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया है। दुर्घटना स्थल पर पानी भरा होने के कारण सभी लोग भीग गए थे। मानवता दिखाते हुए चिकित्सकों ने सभी को नए कपड़े उपलब्ध कराएं।
बोले जिम्मेदार
दुर्घटना के बाद घायल हुए लोगों के स्वजन को सूचना दे दी है। घायलों की हालत में सुधार बताया जा रहा है। अभी किसी भी मामले में तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। - ज्ञानंजय सिंह, एसपी
भीषण कोहरे में एक के बाद एक करके टकराए आठ वाहन
- पुराने बाईपास पर सिमरौली गांव के सामने हुआ हादसा
- काली नदी के पुल के पास सामने वाली कार के ब्रेक लेते ही टकराते गए वाहन
- पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल, वाहनों को हाईवे से हटवाया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।