Hapur Accident: कार अनियंत्रित होकर हाईवे से उतरकर गेहूं के खेत में पलटी, नौ घायल; ससुराल से घर लौट रहा था परिवार
हापुड़ में एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गेहूं के खेत में पलट गई जिससे नौ लोग घायल हो गए। कार सवार सिंभावली क्षेत्र के खुडलिया गांव के सामने पहुंचा तभी नींद की झप्पी आ गई। जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गेहूं के खेत में पलट गई और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

संवाद सहयोगी, हापुड़। खुडलिया गांव के सामने नए बाईपास पर शुक्रवार की दोपहर दिल्ली की तरफ से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गेहूं के खेत में पलट गई। जिसमें नौ लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को तुरंत नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया। दुर्घटना में कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिला मुरादाबाद थाना मुगलपुरा मोहल्ला परिगब के शाहबाज अपने परिवार के साथ दिल्ली ससुराल गया हुआ था।
शुक्रवार की सुबह आई 20 कार में सवार होकर अपने घर लौट रहा था। जैसे ही कार सवार सिंभावली क्षेत्र के खुडलिया गांव के सामने पहुंचा, तभी नींद की झप्पी आ गई। जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गेहूं के खेत में पलट गई और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार चालक शाहबाज, पत्नी शाहिन, बेटी लायबा, बेटा हम्जा, छोटे भाई की पत्नी रुखसार, अफ्फान, आयसा, आयत, अबू बकर घायल हो गए।
आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी श्योपाल सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। सीएचसी प्रभारी डॉ. अमित बैसला ने बताया कि घायलों को प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया। वहीं तीन लोगों चालक शाहबाज, महिला रुखसार और बच्चे अफ्फान को नाजुक हालत में मेरठ के लिए रेफर कर दिया है।
थाना प्रभारी श्योपाल सिंह ने बताया कि संभवत: चालक को नींद की झप्पी आने से हादसा हुआ है। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिल दिया गया है। दुर्घटना के संबंध में स्वजन को सूचना दी गई है।
यह भी पढ़ें- यूपी में कोहरे का कहर: NH-9 पर आपस में भिड़े वाहन, हाईवे पर मची चीख-पुकार; कई लोग घायल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।