Hapur News: कांच की बोतल से हमला कर युवक को किया घायल, विरोध पर भाई को भी पीटा
सिंभावली थाना के गांव दत्तियाना में डाक्टर की दुकान में घुसकर सात लोगों ने एक युवक को कांच की बोतल से हमला कर गंभीर रूप से घायल किया। घायल के भाई ने जब आरोपितों का विरोध किया तो आरोपितो ने उसके साथ भी मारपीट करते हुए घायल कर दिया।

हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, संवाद सहयोगी । सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव दत्तियाना में डाक्टर की दुकान में घुसकर सात लोगों ने एक युवक को कांच की बोतल से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल के भाई ने जब आरोपितों का विरोध किया तो आरोपितो ने उसके साथ भी मारपीट करते हुए घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपितों कार में तोड़फोड़ कर दी ।पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
कांच की बोतल से किया शरीर पर वार
गांव की रहने वाले पवन कुमार ने बताया कि वह और उसका छोटा भाई चीनू गांव में ही स्थित एक क्लीनिक पर काम करते हैं। बुधवार की देर शाम को वह दोनों भाई क्लीनिक पर बैठे हुए थे। तभी गांव का ही रहने वाला गोरव अपने छह अज्ञात साथियों के साथ वहां आया और उनको दुकान बंद करने के लिए कहने लग दोनों भाइयों ने जब उनका विरोध किया तो आरोपितों ने मौके पर रखी कांच की बोतल को तोड़कर चीनू के शरीर पर वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर बेहोश होकर मौके पर गिर गया। पवन ने उनका विरोध किया तो आरोपितों ने उसके साथ भी मारपीट करते हुए घायल कर दियाम इस दौरान शोर शराबा सुनकर आए ग्रामीणों पुलिस को फोन किया।
गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपितों की कार में जमकर की तोड़फोड़
पुलिस को मौके पर देख आरोपित वहां से फरार हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपितों को गिरफ्तार की मांग करते हुए उनकी कार में जमकर तोड़फोड़ की। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई हैम आरोपितों की कार को भी कब्जे में ले लिया गया है। शीघ्र ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।