Hapur: घर के बाहर खेल बच्चे पर आवारा कुत्ते ने किया हमला, सिर में मारे दांत
Hapur Stray Dog Attack शहर में आवारा कुत्तों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब एक मामला बुर्ज मोहल्ले में सामने आया है। घर के बाहर खेल रहे बच्चे पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्चे के सिर में काट लिया।

हापुड़, जागरण संवाददाता। शहर में आवारा कुत्तों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब एक मामला बुर्ज मोहल्ले में सामने आया है। घर के बाहर खेल रहे बच्चे पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्चे के सिर में काट लिया। जिसके बाद स्वजन ने बच्चे का उपचार कराया। घटना के बाद से मोहल्लेवासियों में नगर पालिका के प्रति रोष व्याप्त है।
बुर्ज मोहल्ला के रहने वाले मोनू का चार वर्षीय पुत्र इब्राहिम मंगलवार दोपहर को घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान एक घर के बाहर बैठे कुत्ते ने बच्चे पर हमला कर दिया।। कुत्ते का दांत इब्राहिम के सिर में लगा। घायल होकर वह जोर-जोर से रोने लगा।
इब्राहिम की आवाज सुनकर स्वजन घर से बाहर आए और उसे चिकित्सक के यहां ले गए। जहां उसका उपचार हुआ। मोनू ने बताया कि मोहल्ले में बड़ी संख्या में कुत्ते हैं। जो आए दिन किसी न किसी को शिकार बना लेते हैं। नगर पालिका में कई बार इसकी शिकायत की गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
बता दें कि वर्ष 2019 में नगर पालिका ने शहर में कुत्तों का बंध्याकरण कराया था। इसके बाद से लेकर अब तक शहरवासी आवारा कुत्तों पर लगाम लगाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन इस ओर मात्र खानापूर्ति की जा रही है।
यह कहते हैं अधिकारी
कार्यवाहक मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि इस प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। कुत्तों के बंध्याकरण को लेकर नगर पालिका कई बार टेंडर निकाल चुकी है। टेंडर लेने पर कार्रवाई शुरू कराई जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।