Hapur News: 7 करोड़ की जमीन... रात में हो गया बड़ा खेला! शक के दायरे में आला अधिकारी
हापुड़ में सेना के पड़ाव की 7 करोड़ की जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि कब्जाधारियों ने नगर पालिका और पुलिस अधिकारियों को रिश्वत देकर जमीन पर कब्जा किया है। इस मामले में जांच शुरू हो गई है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आगे विस्तार से जानिए आखिर पूरा मामला क्या है।

केशव त्यागी, हापुड़। सेना के पड़ाव की 696 वर्ग गज जमीन की वर्तमान कीमत करीब सात करोड़ रुपये है। इस जमीन पर कब्जाधारियों ने सरकारी मशीनरी से मिलीभगत कर कब्जा किया है।
सूत्रों के अनुसार, नपा व सर्किल के पुलिस अधिकारी को पांच-पांच लाख रुपये की रिश्वत देकर कब्जा किया है। उनकी योजना थी कि कब्जे के बाद वह जमीन पर कोर्ट से स्टे करा लेंगे। ताकि, बाद में मामला जिले के अधिकारियों का हस्तक्षेप न रह सके। सेना के पड़ाव की जमीन पर पिछले कई वर्षों से भूमाफिया की नजर है। बार-बार जमीन पर कब्जे का प्रयास होता रहा है।
लगभग 22 हजार वर्ग मीटर जमीन शेष
मगर, कब्जा न हो सके इसके लिए सेना के अधिकारियों से लेकर जिले के अधिकारी द्वारा पुख्ता बंदोबस्त नहीं किए गए हैं। रिकॉर्ड के अनुसार, आर्मी लैंड की करीब 30 एकड़ जमीन राष्ट्रपति के आदेश से पहले ही बेची जा चुकी है। जबकि, 5.5 एकड़ यानि की लगभग 22 हजार वर्ग मीटर जमीन शेष है।
एक दलाल ने जमीन का सौदा कराया
इस जमीन के आसपास प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त की बात हो तो यहां एक से डेढ़ लाख रुपये प्रति वर्ग गज का रेट है। यही कारण है कि जमीन का छोटा सा टुकड़ा कब्जाने के लिए भूमाफिया भरसक प्रयास कर रहे हैं। सेना की जमीन की कीमत सूत्रों की मानें तो जिले के एक दलाल ने जमीन का सौदा कराया था।
यह भी पढे़ं- होली पर रहें सावधान! बाजार से न खरीदें ऐसे मिष्ठान; पकड़े गए माल को देख पुलिस भी हैरान
पांच-पांच लाख रुपये बतौर रिश्वत दी गई
वहीं, शुक्रवार देर रात नपा व सर्किल के एक पुलिस अधिकारी की मिलीभगत से कब्जाधारियों ने कब्जा किया है। दोनों अधिकारियों को पांच-पांच लाख रुपये बतौर रिश्वत दी गई है। चर्चा है कि जब कब्जा हो रहा था। उस वक्त पुलिस कब्जाधारियों को संरक्षण दे रही थी। कुछ लोगों द्वारा कब्जे की शिकायत जिले व लखनऊ के उच्चाधिकारियों से की गई तो मामले में कार्रवाई की गई। अगर, कार्रवाई नहीं होती तो कब्जाधारियों की प्लॉनिंग कोर्ट से जमीन पर स्टे लिए जाने की थी।
यह भी पढे़ं- Bulldozer Action: सेना की जमीन पर रातों रात कब्जा, प्रशासन के आदेश पर गरजा बुलडोजर
सरकारी जमीन पर नहीं होने देंगे किसी का कब्जा
एसपी ज्ञानंजय सिंह ने कहा कि रात के वक्त पुलिस ने काम रुकवाया था। लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं। किसी भी हाल में सरकारी जमीन पर किसी का कब्जा नहीं होने देंगे।
सेना के पड़ाव की जमीन पर किए अवैध कब्जे के मामले में नामजद व अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जमीन पर सेना का बोर्ड लगा दिया है। मामले की जांच कराकर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी। - ज्ञानंजय सिंह, एसपी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।