Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाने के बाहर से बड़ा वाहन चोरी, अफसरों में मचा हड़कंप और कुछ ही घंटों में पुलिस को मिली सफलता

    Updated: Mon, 29 Sep 2025 03:59 PM (IST)

    हापुड़ के धौलाना में पुलिस की लापरवाही सामने आई जहां थाने के बाहर से एक कैंटर चोरी हो गया। परिवहन विभाग ने जब्त कैंटर को थाने के बाहर खड़ा करवाया था और उसकी निगरानी की जिम्मेदारी चालक को ही सौंप दी थी। चालक रात में कैंटर लेकर भाग गया लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया।

    Hero Image
    मालखाने में दर्ज कैंटर लेकर चालक फरार।

    संवाद सहयोगी, धौलाना (हापुड़)। हापुड़ के धौलाना में आमजन की सुरक्षा का दावा करने वाली पुलिस अपनी सुपुर्दगी के सामान की ही देखरेख नहीं कर पा रही है। खाकी को चुनौती देते हुए थाने के बाहर कैंटर चोरी कर लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, परिवहन विभाग और पुलिस ने आरोपी को ही सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी हुई थी। ऐसे में रात में चालक लोहे के पाइप से भरे अपने कैंटर को लेकर भाग गया, जिसको परिवहन विभाग ने लिखा-पढ़ी में पुलिस को सौंपा था।

    जानकारी के अनुसार, 21 सितंबर को परिवहन विभाग के पीटीओ आशुतोष उपाध्याय ने लोहे के पाइप से लदा कैंटर सीज कर थाने के गेट पर खड़ा करवाया था। इसकी सुपुर्दगी थाने में दर्ज की गई थी। पुलिस ने जिला संभल के रहने वाले चालक विजेंद्र पुत्र जगराम को ही कैंटर के पास रहकर सामान की निगरानी करने पर लगा दिया। वाहन मालिक को इसको छुड़ाने के आदेश लेकर आने को कहा गया। इसी दौरान शनिवार की रात को पुलिस ने जब कैंटर को तलाश किया तो वह अपने स्थान से गायब था।

    इसके बाद चालक विजेंद्र की तलाश की गई, पर वह भी गायब मिला। उसके दिए गए मोबाइल नंबरों पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। जांच के दौरान साफ हुआ कि चालक कैंटर को बिना सूचना दिए लेकर फरार हो गया है।

    वहीं, घटना की जानकारी होते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में पुलिस ने कैंटर को थाना क्षेत्र के गांव कंदोला से पकड़ लिया। पूछताछ में कैंटर चालक ने कानून से अनभिज्ञ होते हुए कहा कि वह गलती से कैंटर को ले जाने की बात कही।

    यह भी पढ़ें- हापुड़ में मकान पर छापा मारकर लाखों के पटाखे किए बरामद, पुलिस ने दो आरोपियों किया गिरफ्तार

    थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि उक्त कैंटर को परिवहन विभाग ने चालक की देखरेख में थाना परिसर के बहार खड़ा करवाया था। शनिवार की रात को कैंटर चालक बिना रिलीज ऑर्डर के ही अपने वाहन को लेकर फरार हो गया। जिसके बाद तुरंत ही पुलिस ने केंटर समेत चालक को गिरफ्तार कर लिया।