Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur में इन लोगों को जारी होंगे नोटिस, बड़े एक्शन की तैयारी; दर्दनाक घटना के बाद हरकत में आई नगर पालिका

    Updated: Tue, 18 Feb 2025 05:09 PM (IST)

    यूपी के हापुड़ में एक बच्चे के नाले में गिरने की घटना के बाद नगर पालिका हरकत में आई है। नगर पालिका ने शहर के सभी नालों के आसपास की चार फुट की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द ही ऐसे लोगों को नोटिस देकर कार्रवाई की जाएगी। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

    Hero Image
    नगर पालिका लोगों को नोटिस देकर कार्रवाई करेगी। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, पिलखुवा। हापुड़ में पिलखुआ के मोहल्ला रमपुरा में तीन वर्षीय बच्चे के नाले में मिलने की दर्दनाक घटना के बाद नगर पालिका ने गंभीर कदम उठाने का फैसला किया है।

    इस घटना ने नगर पालिका को झकझोर कर रख दिया है, जिसके बाद अब नगर पालिका ने शहर के सभी नालों के आसपास की चार फुट की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई शुरू कर रही है। जल्द ही नगर पालिका ऐसे लोगों को नोटिस देकर कार्रवाई करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे हादसों का खतरा भी बढ़ गया

    नगर पालिका के अनुसार, नालों के आसपास की जमीन पर अवैध कब्जे और निर्माण कार्यों के कारण नालों की सफाई और रखरखाव में बाधा उत्पन्न हो रही है। इससे न केवल सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है, बल्कि ऐसे हादसों का खतरा भी बढ़ गया है।

    जमीन खाली करने की दी जाएगी चेतावनी 

    नगर पालिका ने ऐसे लोगों को नोटिस जारी करने की तैयारी कर ली है, जिन्होंने नालों के आसपास की जमीन पर अतिक्रमण किया है। इन नोटिस में जमीन खाली करने की चेतावनी दी जाएगी और यदि समय सीमा में जमीन खाली नहीं की गई, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    पूरा प्रयास रहेगा कि ऐसी दुर्घटना दोबारा न हों

    नगर पालिका के अनुसार, यह कदम शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने और आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। शहर के सभी नालों की स्थिति का सर्वे कर रहे हैं और जल्द ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी। पूरा प्रयास रहेगा कि ऐसी दुर्घटना दोबारा न हों।

    यह भी पढ़ें- Bulldozer Action: पिलखुवा में जमकर गरजेगा बुलडोजर, बड़ी संख्या में पुलिस की रहेगी तैनाती

    बारिश के मौसम में जलभराव से बचाना होगा

    इसके अलावा नगर पालिका ने नालों की नियमित सफाई और रखरखाव के लिए एक विशेष टीम भी गठित की है। इस टीम का काम नालों में जमा कचरे और गंदगी को हटाना और उन्हें बारिश के मौसम में जलभराव से बचाना होगा।

    यह भी पढ़ें- Hapur News: हापुड़ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों के पटाखे बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

    शहर में नाला के समीप की भूमि नगर पालिका अधिकार क्षेत्र में आती है लेकिन कई स्थानों पर लोगों ने इस पर अतिक्रमण किया हुआ है, जिससे नाला सफाई में भी दिक्कत आती है। ऐसे लोगों को नोटिस भेजने की कार्रवाई की जा रही है। - इंद्रपाल सिंह, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका