Bulldozer Action: पिलखुवा में जमकर गरजेगा बुलडोजर, बड़ी संख्या में पुलिस की रहेगी तैनाती
Bulldozer Action हापुड़ के पिलखुवा में राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे रोड पर अतिक्रमण हटाने के लिए नगर पालिका और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम शनिवार को विशेष अभियान चलाएगी। इस अभियान का उद्देश्य परतापुर रोड के रेलवे फाटक अंडरपास के निर्माण कार्य के दौरान शहर में यातायात जाम की समस्या से निपटना और वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करना है।

संवाद सहयोगी, पिलखुवा (हापुड़)। Bulldozer action in Hapur: नगर पालिका और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे रोड पर अतिक्रमण हटाने का विशेष अभियान चलाया जाएगा। यह कार्रवाई परतापुर रोड के रेलवे फाटक अंडरपास के निर्माण कार्य के दौरान शहर में यातायात जाम की समस्या से निपटने और वाहनों की अधिकता को नियंत्रित करने के लिए उठाया गया है।
गुरुवार को गांधी रोड पर भी इसी तरह का अभियान चलाया गया था, जिसमें अवैध रूप से लगाए गए ठेले, दुकानें और अन्य अतिक्रमण हटाए गए थे। नगर पालिका का इस बार अभियान का मुख्य केंद्र राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे रोड पर है, क्योंकि इन मार्गों पर वाहनों की आवाजाही अधिक होती है और अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित होता है।
पैदल यात्रियों और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फैसला
नगर पालिका के अधिकारियों ने बताया कि अंडरपास निर्माण कार्य के दौरान शहर के मुख्य मार्गों पर वाहनों की संख्या बढ़ने की पूरी संभावना है। ऐसे में अतिक्रमण हटाने से सड़कों को चौड़ा किया जाएगा और यातायात प्रवाह सुचारू रूप से चल सकेगा। इसके अलावा पैदल यात्रियों और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भी यह कदम उठाया जा रहा है।
.jpg)
अतिक्रमण करने वालों को हटाने से पहले दिया जाएगा निर्देश
संयुक्त टीम में नगर पालिका के अधिकारी, पुलिसकर्मी और अन्य सहायक कर्मचारी शामिल होंगे। टीम द्वारा अतिक्रमण करने वालों को पहले हटाने का निर्देश दिया जाएगा और यदि वह नहीं मानते हैं, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान के सफल होने से न केवल यातायात में जहां जाम की समस्या कम होगी वहीं, शहर की सड़कों पर सुरक्षा और व्यवस्था भी बनी रहेगी।
शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग व रेलवे रोड पर अतिक्रमण अभियान चलाया जाएगा, लोगों से अपील है कि वह स्वयं ही सड़क से अतिक्रमण हटा लें।
इंद्रपाल सिंह, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद।
अवैध कालोनी पर चला बुलडोजर, कालोनाइजर का ऑफिस तोड़ा
वहीं पर एक अन्य मामले में GDA की टीम ने सिद्धार्थ विहार और हरनंदी नदी के निकट डूब क्षेत्र में विकसित अवैध कालोनियों में निर्माण के साथ ही कालोनाइजर का आफिस भी ध्वस्त किया। प्रवर्तन टीम ने प्रताप विहार में अवैध निर्माण ध्वस्त करते हुए सीलिंग की कार्रवाई की।
जीडीए जोन चार की प्रवर्तन टीम ने शुक्रवार को सिद्धार्थ विहार और हरनंदी नदी क्षेत्र में विकसित अवैध कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। टीम ने बुलडोजर से सड़क और कालोनी की प्लाटिंग बाउंड्री ध्वस्त की।
.jpg)
प्रताप विहार में अवैध निर्माण ध्वस्त करते हुए सीलिंग की कार्रवाई भी की। सौ. जीडीए
इसके बाद प्रवर्तन टीम प्रताप विहार सेक्टर 11 पहुंची, जहां दो भवन पर अवैध निर्माण ध्वस्त किए। इसके बाद टीम सेक्टर 12 पहुंची और अनाधिकृत रूप से मकान में निर्माण होने पर उसे सील किया।
सेक्टर 11 में विकसित मार्केट के निकट शौचालय की नियोजित भूमि की ओर अवैध रूप से खोले गए शटर को भी प्रवर्तन टीम ने सीलिंग की कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जे को कब्जामुक्त कराया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।