UP Crime: अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, दबोचे गए 8 शातिर; ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले की पुलिस ने अंतरराज्यीय तार चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गिरोह के आठ शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने स्याना मार्ग से आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि बदमाशों के पास से 36 कुंतल चोरी का तार हथियार और वाहन बरामद किए गए हैं। गिरोह के सरगना कबाड़ी राहिल की तलाश जारी।

जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ में थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने बृहस्पतिवार को स्याना मार्ग से अंतरराज्यीय तार चोर गिरोह के आठ शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित दिल्ली थाना सीलमपुर के न्यू सीलमपुर का करन, जिशान, जिला अमरोहा के थाना हसनपुर क्षेत्र के गांव गंगचोली का सरजीत, सुरेंद्र, सुभाष, रोहित, सुमित व रवींद्र हैं।
पुलिस के अनुसार, आरोपितों के पास से हाईटेंशन लाइन का चोरी किया 36 कुंतल तार, एक तमंचा, एक कारतूस, दो कटर व घटना में प्रयुक्त दो पिकअप बरामद हुए हैं। गिरोह से जुड़ा शातिर कबाड़ी दिल्ली थाना सीलमपुर के न्यू सीलमपुर राहिलअभी फरार है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस फरार आरोपितों की तलाश कर रही है।
पुलिस को मुखबिर ने दी थी सूचना
एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि जिले में बृहस्पतिवार दोपहर थाना गढ़मुक्तेश्वर प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी अंतरराज्यीय तार चोर गिरोह के शातिर सदस्य गिरफ्तार किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। आरोपित स्याना मार्ग की तरफ आ रहे हैं।
सूचना के बाद पुलिस स्याना मार्ग पर पहुची और सख्ती के साथ चेकिंग शुरू कर दी। इसी बीच दो पिकअप सवार संदिग्ध पुलिस को जाते दिखाई दिए। पुलिस को देखकर आरोपितों ने फरार होने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने आठ आरोपितों को दबोच लिया।
वारदात के बाद दिल्ली की तरफ निकल जाया करते थे शातिर
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि हाईटेंशन विद्युत लाइनों के आसपास कार में सवार होकर रेकी करते थे। इसके बाद रात के वक्त वारदात को अंजाम देते थे। सभी सदस्य रात को इकट्ठा होते थे और अपने मोबाइल बंद कर चोरी करने के बाद दिल्ली की तरफ निकल जाया करते थे। आरोपित चोरी की वारदातों के जरिए ऊर्जा विभाग को लाखों रुपयों का चूना लगा चुके हैं।
यह भी पढ़ें- प्रेमी ने प्रेमिका के होने वाले पति को भेज दिया आपत्तिजनक वीडियो, टूटी शादी तो युवती ने दे दी जान
बताया गया कि हापुड़ व अमरोहा के विभिन्न थानों में सुरजीत के खिलाफ सात, सुरेंद्र, सुभाष, करन, रोहित, सुमित, रविंद्र व जीशान पर दो-दो मुकदमे दर्ज हैं। गिरोह से जुड़े कबाड़ी राहिल की पुलिस तलाश कर रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।