Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेत से चारा लेकर लौट रही थी भाभी, घात लगाए बैठे देवर ने कर दी ऐसी हरकत; गांव में मचा हड़कंप

    Updated: Thu, 13 Feb 2025 12:25 PM (IST)

    जालौन के रामपुरा थाना क्षेत्र में एक महिला की उसके देवर ने कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। महिला अपने खेत से चारा लेकर घर लौट रही थी तभी उसके देवर ने उस पर हमला कर दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपित देवर मकान खाली कराने को लेकर महिला पर दबाव बना रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    महिला की हत्या के बाद घटना स्थल पर जांच करती रामपुरा पुलिस। जागरण

    संवाद सूत्र, रामपुरा। उत्तर प्रदेश के जालौन के थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुरा निवासी एक 50 वर्षीय महिला खेत से चारा लेकर शाम सात बजे के लगभग घर आ रही थी। इसी दौरान रास्ते में घात लगाते बैठे उसके देवर ने ऊमरी माइनर के पास कुल्हाड़ी से उसके ऊपर ताबड़तोड़ कई प्रहार कर दिए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला की दूसरी शादी हुई थी और वह तीन बच्चों को साथ लेकर आई थी। देवर मकान खाली कराने को लेकर महिला पर दबाव बना रहा था इसको लेकर कई बार महिला ने थाने व आईजीआरएस पर भी शिकायत थी लेकिन कार्रवाई न होने से देवर का हौसला बढ़ गया था और उसने हत्या की घटना को अंजाम दे दिया।  अभी तक आरोपित गिरफ्तार नहीं हुआ है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

    कुल्हाड़ी से प्रहार कर महिला की हत्या

    बुधवार की शाम खेत से चारा लेकर लौट रही ग्राम फतेहपुरा निवासी 50 वर्षीय रामश्री पत्नी संतोष कुमार की रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे उसके देवर शिवकुमार व उसके साथियों ने ऊमरी माइनर के पास कुल्हाड़ी से प्रहार करते हुए हत्या कर दी। कुल्हाड़ी से प्रहार करते हुए महिला के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर जब कुछ ग्रामीण वहां पहुंचे तो शिवकुमार खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर भाग निकला। इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना उसके पति व पुलिस को दी।

    थाना प्रभारी संजीव कटियार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम ने भी जांच की। ग्रामीणों ने बताया कि देवर ने गांव के ही मिथलेश कुमार को मकान बेच दिया था और वह मकान खाली कराना चाह रहा था। उसकी भाभी रामश्री मकान खाली नहीं कर ही थी । महिला कई बार इसकी शिकायत थाना पुलिस के साथ ही आईजीआरएस पर भी कर चुकी थी।  दिवंगत रामश्री संतोष कुमार की दूसरी पत्नी थी वह अपने तीन बच्चे लाई थी और चौथे बच्चे को उसने गांव में ही जन्म दिया था।

    पुलिस अधीक्षक, डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया

    थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कटियार का कहना है कि जांच की जा रही है जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा। अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने के बाद मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। -रामपुरा थाना क्षेत्र में देवर ने कुल्हा़ड़ी मारकर भाभी की हत्या कर दी है। सूचना के बाद थाना पुलिस ने जांच की है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    इसे भी पढे़ें: दिल्ली चुनाव में करारी शिकस्त के बाद एक्शन में मायावती, पूर्व सांसद समेत दो दिग्गज नेताओं को पार्टी से निकाला

    इसे भी पढ़ें: सुहागरात से पहले नई नवेली दुल्‍हन ने पत‍ि को द‍िया बड़ा झटका, क‍िया ऐसा काम... पूरे घर में मच गया हड़कंप