Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुहागरात से पहले नई नवेली दुल्‍हन ने पत‍ि को द‍िया बड़ा झटका, क‍िया ऐसा काम... पूरे घर में मच गया हड़कंप

    Updated: Thu, 13 Feb 2025 10:48 AM (IST)

    महाराजगंंज के घुघली में नई दुल्‍हन का कारनामा सामने आया है। नई दुल्‍हन ने सुहागरात से पहले ही ऐसा काम क‍िया क‍ि पूरे घर में हड़कंप मच गया। मामला थानाक्षेत्र के रामपुर बल्डीहा का है। दो दिन पहले ससुराल आई दुल्हन ननद के जेवर समेट अपने किसी साथी के साथ फरार हो गई। थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

    Hero Image
    नई दुल्‍हन की हरकत से पत‍ि रह गया दंग।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, घुघली। महाराजगंंज के घुघली में नई दुल्‍हन का कारनामा सामने आया है। नई दुल्‍हन ने सुहागरात से पहले ही ऐसा काम क‍िया क‍ि पूरे घर में हड़कंप मच गया। मामला थानाक्षेत्र के रामपुर बल्डीहा का है। दो दिन पहले ससुराल आई दुल्हन ननद के जेवर समेट अपने किसी साथी के साथ फरार हो गई। पति ने मायके वालों पर घटना में संलिप्तता का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना क्षेत्र के रामपुर बल्डीहा निवासी युवक की शादी कोठीभार थानाक्षेत्र के हरपुर पकड़ी उर्फ घिवहा निवासी युवती से सात फरवरी को हुई थी। वह दस फरवरी को अपने ससुराल आई थी। घर मे भीड़-भाड़ होने के कारण उसकी ननद ने उसी के कमरे में अपना जेवर रखवा दिया था।

    जेवर लेकर फरार हुई नई दुल्‍हन

    दूसरी ओर पति का कहना है कि उसने तीन लाख पचास हजार का जेवर शादी में पत्नी को दिया था और लगभग दो लाख पचास हजार का जेवर उसकी बहन का था। आरोप है कि 11 फरवरी की रात आठ बजे सभी लोग घर व संबंधियों के खाने के इंतजाम में लगे थे, तभी वह सारा जेवर लेकर फरार हो गई। पूरी रात आसपास तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। वह मायके में भी नहीं मिली।

    घरवाले बोले- हम लोगों से अब कोई मतलब नहीं...

    उसने बताया कि युवती के माता-पिता और भाई ने कहा कि उससे अब हम लोगों का कोई मतलब नहीं है। यहां दोबारा मत आना, इस बात को लेकर युवक ने उन लोगों के संलिप्त होने का संदेह जताया है। थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

    किशोरी के अपहरण मामले में आरोपित गिरफ्तार

    सिंदुरिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 17 वर्षीय किशोरी के अपहरण मामले में पुलिस ने दो दिनों के भीतर अपहृत किशोरी को बरामद करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कराते हुए आरोपित के विरुद्ध पोक्सो एक्ट की धारा बढ़ाते हुए कार्रवाई शुरु कर दी है। पीड़िता की पिता के मुताबिक दो दिन पूर्व उसकी बेटी को आरोपित ने तब बहला-फूसलाकर भगा ले गया था, जब वह चौराहे की तरफ गई हुई थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपित सहनवाज के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी खोजबीन शुरू कर दी थी।

    सिंदुरिया थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने बताया कि बुधवार को आरोपित को निचलौल-महराजगंज मार्ग से हड़खोड़ा गांव के पास से गिरफ्तार करते हुए किशोरी को बरामद कर लिया। इस कार्रवाई में मिठौरा चौकी प्रभारी दिलीप कुमार की टीम शामिल रही।

    यह भी पढ़ें: जयमाला से पहले दुल्‍हन बोली- प्रेमी संग लूंगी सात फेरे, 'सच्‍चे आशि‍क' को म‍िलाया फोन तो जवाब सुन रह गई दंग

    यह भी पढ़ें: दरवाजे पर खड़ी थी बारात, अचानक हुआ कुछ ऐसा... दुल्‍हन बोली- चाहे जो हो जाए, अब तो नहीं करूंगी शादी

    comedy show banner
    comedy show banner