Hapur News: हापुड़ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों के पटाखे बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
हापुड़ के थाना देहात पुलिस ने एक मकान पर छापा मारकर तीन लाख रुपये के पटाखे बरामद किए हैं। मौके से भारी मात्रा में पूर्ण निर्मित पटाखे अर्द्धनिर्मित पटाखे करीब 109 किलोग्राम विस्फोटक व पटाखे बनाने में प्रयुक्त उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस ने दो आरोपितों को भी गिरफ्तार किया है। अभी तक यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि पटाखों के लिए विस्फोटक कहां से मंगाया गया था।

केशव त्यागी, हापुड़। हापुड़ शहर के थाना देहात पुलिस ने मोहल्ला इंद्रगढ़ी रेलवे फाटक के पास स्थित मकान पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर तीन लाख रुपए के पटाखे बरामद किए हैं। मौके से भारी मात्रा में पूर्ण निर्मित पटाखे, अर्द्धनिर्मित पटाखे, करीब 109 किलोग्राम विस्फोटक व पटाखे बनाने में प्रयुक्त उपकरण बरामद हुए हैं।
पुलिस ने दो आरोपितों को भी मकान से गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। अभी तक यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि पटाखों के लिए विस्फोटक कहां से मंगाया गया था।
थाना देहात प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि मोहल्ला इंद्रगढ़ी रेलवे फाटक के पास स्थित मकान में कुछ आरोपित पटाखों का निर्माण कर रहे हैं। सूचना के बाद वह टीम के साथ मकान पर पहुंचे और छापामार कार्रवाई की।
पुलिस के आने की भनक लगने ही मकान में मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। उधर, पुलिस ने घेराबंदी करते हुए मौके से पुराना बाजार मोहल्ला गद्दापाड़ा के शानू उर्फ शाहनवाज सद्दाम व मोहल्ला कानून गोयान का मनशूर को गिरफ्तार कर लिया। छानबीन के दौरान घर से प्लास्टिक के कट्टों में भरे पांच लाख रुपए की कीमत के पटाखे बरामद किए हैं।
मामले में दोनों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पटाखों की खेप कहां से मंगवाई गई है। कौन-कौन इस धंधे में शामिल हैं। इसकी जानकारी की जा रही है। जो भी इस धंधे में शामिल होगा उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।
दीपावली नजदीक आते ही होने लगा पटाखों का निर्माण
जैसे-जैसे दीपावली नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे धंधे में लिप्त आरोपितों ने पटाखों का का निर्माण व भंडारण शुरू कर दिया है। जिले में लगातार पटाखों के साथ आरोपितों की गिरफ्तारी की जा रही है। फिर भी पुलिस कार्रवाई का भी आरोपितों में खौफ नहीं हैं।
दिल्ली एनसीआर में कर रहे थे सप्लाई
दिल्ली-एनसीआर में पटाखों के निर्माण व बिक्री पर पूर्णत: रोक लगाई हुई है। फिर भी आरोपित मकान में पटाखों का निर्माण कर रहे थे। पटाखों की सप्लाई दिल्ली एनसीआर में की जानी थी।
बोले जिम्मेदार
किसी भी हाल में अवैध पटाखों का कारोबार नहीं होने दिया जाएगा। जो भी इस धंधे में लिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पटाखों की बिक्री को लेकर टीम गोपनीय ढंग से जांच कर रही है।... ज्ञानंजय सिंह, एसपी हापुड़
यह भी पढ़ें: UP News: जान बचाने के लिए आधा किलोमीटर तक भागे सगे भाई, हथियारों से वार करते रहे आरोपी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।