Hapur : प्रेग्नेंट हुई नाबालिग बेटी तो मां-बेटे ने काट दी गर्दन, तेल डालकर गर्भवती को जिंदा जलाया
हापुड़ में एक घिनौनी घटना को अंजाम दिया गया है जहां नाबालिग बेटी के गर्भवती होने का पता लगने पर मां-बेटे ने नाबालिग बेटी की गर्दन काट दी है। आरोपित मां-बेटे ने बेटी पर तेल छिड़ककर आग भी लगा दी है। नाबालिग बेटी को गंभीर हालत में मेरठ रेफर किया गया है। वहीं पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए आरोपित मां-बेटे हिरासत में ले लिया है।

जागरण संवाददाता, हापुड़। Hapur Crime : हापुड़ में एक गांव में रहने वाले युवक ने अपनी बहन को झूठी शान के खातिर मां के साथ मिलकर गला रेतकर और जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया। किशोरी को करीब 80 प्रतिशत झुलसी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए उसको मेरठ रेफर कर दिया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित मां-बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
कई दिनों से बीमार थी युवती
पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले व्यक्ति की पुत्री काफी दिनों से बीमार चल रही थी, जिसका उपचार स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा था। स्वास्थ्य में कोई सुधार न होने पर बृहस्पतिवार को उसका भाई और मां गढ़ नगर स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचे, जहां युवती के गर्भवती होने की पुष्टि हो गई। उसके बाद तीनों बाइक से घर के लिए जा रहे थे।
यह भी पढ़ें- नागवार गुजरा प्रेमी युगल का फोन पर बातें करना, झूठी शान के लिए युवक को उतारा मौत के घाट; जंगल में फेंका शव
ब्लेड से रेता गला
इसी दौरान गांव चित्तौड़ा के जंगल में पहुंचने पर युवक ने बाइक रोक दी। उसने बाइक में रखे ब्लेड से अपनी बहन के गले को रेत दिया, जबकि मां के सहयोग से उसके ऊपर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर आग लगा दी। तभी वहां पर पहुंचे आसपास के लोगों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। लोगों ने झुलसी युवती को अस्पताल भेजा।
सूचना पर पहुंची बहादुरगढ़ पुलिस ने दोनों मां-बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, परिजन लड़की के नाबालिग होने का दावा कर रहे हैं, जबकि पुलिस के मुताबिक वह व्यस्क है।
यह भी पढ़ें- Hapur Murder: गन्ने के खेत में पड़ा मिला लापता मुर्गा फार्म मालिक का शव, स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।